Prabhas upcoming movie fauji official poster review:साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास का नाम सुनते ही दर्शक क्रेजी हो जाते है, प्रभास की नई आने वाली फिल्म के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित हैं तो आपको बता दे प्रभास की आने वाली फिल्म फौजी का ऑफिशियल पोस्टर आ चूका है,और धुआंधार पोस्टर को देख कर ही ये अंदाज़ा लग रहा है कि ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।फिल्म में प्रभास के साथ मिथुन चक्रवर्ती और जया परदा जैसे स्टार भी होंगे।
1940 के दशक पर आधारित है फिल्म
वैसे तो आजादी पर या आजादी के बाद के समय की काफी सारी फिल्म बन चुकी है पर इस फिल्म में आजादी से पहले 1940 के दशक की कहानी दिखाई जाने वाली है। फिल्म के निर्देशक राघवपुडी हैं,ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है।शनिवार 17 अगस्त को हैदराबाद में इस फिल्म की लॉन्चिंग के लिए एक पूजा समारोह रखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं और प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म फौजी का ऐलान कर दिया है।
फिल्म की शूटिंग भी जल्दी शुरू होने वाली है और जल्द ही फैन्स को प्रभास की एक नई फिल्म के साथ देखने को मिलेंगे इस फिल्म में प्रभास ने एक सैनिक का किरदार निभाया है।
फौजी का धुआँधार पोस्टर
प्रभास की आने वाली फिल्म फौजी का पोस्टर देख कर ही लग रहा है फिल्म कुछ नया और धमाकेदार कर सकती है।ज्यादा कुछ खुलासा ना करते हुए पोस्टर में एक तरफ तोपे दिखाई जा रही है और दूसरी तरफ एक इमारत में आग लगी हुई है साथ ही इमारत पर ब्रिटिश सरकार का झंडा लगा है जिससे आग की लपटे निकल रही है। पोस्टर पर फिल्म के मुख्य किरदार प्रभास का नाम हैं साथ ही फिल्म के निर्देशक राघवपुडी का नाम और फिल्म के निर्माता नवीन यारनेनी और वाई रविशंकर का नाम लिखा हुआ है।ब्रिटिश सरकार के झंडे से पता चल रहा हैं कि ब्रिटिश काल से जुड़ी कहानी दिखेगी।
प्रभास के साथ एक्ट्रेस करेंगी फिल्म में रोमांस
जब भी कोई फिल्म आने वाली होती है तो सबसे ज्यादा मुख्य भूमिका अभिनेता और अभिनेत्री के बारे में दर्शकों को जानना होता है।प्रभास फौजी में लीड रोल कर रहे हैं इस बात से तो फैन्स के अंदर खुशी की लहर दौड़ गई है अब बात ये है कि प्रभास के साथ किस हीरोइन को हम पर्दे पर देखेंगे।
तो आपको बता दे इस बार प्रभास के साथ आपको एक नया चेहरा दिखने वाला है दरसल फिल्म के लॉन्च पर ये अनाउंसमेंट हो गई है कि फौजी फिल्म में प्रभास के अपोजिट ईमान इस्माइल देखने को मिलेंगी,इमान इस्माइल और प्रभास की जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
फिल्म के लॉन्च पर ईमान इस्माइल का नाम सुन कर सोशल मीडिया पर ईमान इस्माइल काफी ट्रेंड कर रही है आपको बता दे ईमान इस्माइल एक ट्रेंड डांसर और कोरियोग्राफर हैं और फौजी फिल्म से ईमान डेब्यू करेंगी।