नितेश तिवारी की रामायण फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा जोरों पर है, क्योंकि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे फिल्म प्रोजेक्ट्स में शामिल है। लेकिन अब इसके बजट को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं, कोई कहता है कि यह 1600 करोड़ की लागत से बन रही है, तो वहीँ किसी का मानना है की यह 4000 करोड़ की लागत से बन रही है। आइए सच्चाई जानने की कोशिश करते हैं, कि आखिर रामायण फिल्म का असली बजट कितना है।
बजट की अफवाहें और उनका पर्दाफाश
पिछले काफी लम्बे समय से सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टल्स पर रामायण मूवी के बजट को लेकर अलग अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म का कुल बजट 1600 करोड़ रुपये है, जिसमें इसके पहले भाग में 900 करोड़ और दूसरा भाग में 700 करोड़ रूपये की लागत आयी है। लेकिन हाल ही में आयी कुछ खबरों ने इस फिल्म के बजट को 4000 करोड़ तक बताया, जो सुनने में ही काफी हैरान करने वाला है।
#NamitMalhotra on making #Ramayana:
— Raymond. (@rayfilm) July 14, 2025
“Our sensitivity comes from disrespect. Young people think it’s okay to disrespect our culture. The best crew in the world is working on our story. They know it & all the details. The sensitivity has turned into pride.”pic.twitter.com/lSCePi9Sru
सच्चाई यह है कि ज्यादातर विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, रामायण का पहला भाग करीब 835 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। यह अपने आप में भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ा रिकॉर्ड है। तो वहीँ इसका दूसरा भाग, पहले से कम लागत में बनेगा, क्योंकि पहले भाग में जिस तरह से शूटिंग सेट बनाए गए हैं उनको बनाने में काफी ज़्यादा लागत आयी है, हालांकि इसके दूसरे भाग में बहुत सारे टेक्निकल संसाधनी को दुबारा इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इसके दुस्र्रे भाग में काम खर्च आएगा, टोटल मिलाकर दोनों भागों का बजट तक़रीबन 1600 करोड़ के आसपास हो सकता है।
इतना पैसा कहां जा रहा है
आप सोच रहे होंगे कि इतना बड़ा बजट आखिर खर्च कहां हो रहा है?। रामायण को एक बड़े बजट की फिल्म बनाने की कोशिश हो रही है, जोकि अब तक बनी हुई सभी फिल्मों में सबसे भव्य होगी। रामायण को और भी ज़्यादा बेहतरीन बनाने के लिए इसमें ऑस्कर विजेता वीएफएक्स कंपनी डीएनईजी काम कर रही है, जो ड्यून और एवेंजर्स जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती है।
इसके अलावा हॉलीवुड के बड़े स्टंट डायरेक्टर्स जैसे टेरी नोटरी और गाय नॉरिस एक्शन सीन्स को डिजाइन कर रहे हैं। इसके सेट डिजाइन में भी भारी भरकम खर्च किया गया है, मिसाल के तौर पर बात करें तो इसका अयोध्या का सेट सिर्फ अकेले ही 11 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुआ है। हंस जिमर और ए.आर.रहमान जैसे मशहूर संगीतकार भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, इन सबके लिए भी भारी भरकम खर्चा हो रहा है।
स्टार कास्ट की फीस
फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में हैं, खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर हर भाग के लिए 75 करोड़ रुपये तक ले रहे हैं। वहीँ साई पल्लवी की फीस प्रति भाग 6 करोड़ रूपये है और यश की 50 करोड़ रूपये प्रति भाग बताई जा रही है। सनी देओल जो हनुमान का किरदार निभा रहे हैं उनकी फीस 20 करोड़ रूपये प्रति भाग है। इनके अलावा रवि दुबे, लारा दत्ता और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारे भी हैं, जिनकी फीस भी बजट का हिस्सा है।
क्या यह बजट जायज है
रामायण को नितेश तिवारी और निर्माता नमित मल्होत्रा एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं, जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़े। इसके लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ रहे। लेकिन सवाल यह है कि क्या इतना बड़ा बजट वसूल हो पाएगा?। पहले भाग की रिलीज दिवाली 2026 में होगी और दूसरा भाग 2027 में देखने को मिलेगा, अगर यह फिल्म बाहुबली 2 की तरह दुनियाभर में 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है, तो यह जोखिम सही साबित हो सकता है लेकिन इसके लिए फिल्म को हर लिहाज से बेहतरीन होना होगा।
फिल्म से उम्मीदें
रामायण मूवी का पहला टीजर 3 जुलाई 2025 के दिन रिलीज हुआ था, जिसे दृषकपों ने काफी पसंद किया। लेकिन अब सबकी नजरें बस इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म अपनी भव्यता और कहानी से लोगों का दिल जीत पाएगी, अगर यह अपने वादे पूरे करती है, तो भारतीय सिनेमा के लिए यह एक नया इतिहास रच देगी।
READ MORE