Ballard Review Hindi: अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम और थ्रिलर से भरपूर एक वेब सीरीज 9 जुलाई 2025 को रिलीज की गई है जिसका नाम है बलार्ड, यह शो आपको हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिलेगा।ये शो Bosch फ्रेंचाइजी का स्पिन ऑफ है जिसकी कहानी माइकल कॉनेली के उपन्यासों पर आधारित है।
बलार्ड कास्ट टीम:
शो के मेकर्स में माइकल अलैमो और कांडॉल शेरवुड जैसे निर्माताओं के नाम जुड़े है वहीं अगर बात करें मुख्य कलाकारों की तो मैगी क्यू, माइकल मूसली, रिबेक्का फील्ड, विक्टोरिया मोरोल्स के साथ एमी हिल, जॉन कैरोल, कोर्टने टाइलर, माइकल कैसेडी आदि जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है?
It's nice to see some friendly faces. #Ballard pic.twitter.com/7XgvgP3Afi
— Ballard (@ballardonprime) July 11, 2025
बलार्ड स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत मेन लीड एक्ट्रेस रेनी बलार्ड (मैगी क्यू) के साथ होती है जो लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट की एक पुलिस ऑफिसर दिखाई गई है लेकिन उसके हायर ऑफिसर्स के द्वारा उसे कुछ ऐसे केसेस सॉल्व करने के लिए कहा जाता है जो बहुत लंबे समय से पेंडिंग पड़े हुए हैं। इन कोल्ड केसेस को सॉल्व करने के लिए उसे एक टीम की जरूरत होती है जिसके लिए वह अपनी टीम में वॉलिंटियर्स की मदद लेती है। बनाई गई टीम के साथ केस की जाँच पड़ताल आगे बढ़ाती है जिसके बाद एक से बढ़ कर एक छिपे हुए राज़ सामने आते है।
टोटल एपिसोड इनफॉरमेशन:
शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे जिनकी लेंथ लगभग 40 से 45 मिनट के आसपास की है। ये एक ऐसा शो है जिसे अच्छा कहा जा सकता है लेकिन कहानी बहुत ज्यादा यूनिक या कुछ नया लेकर नहीं आई है। एक पुरानी कहानी जिसे आपने डिपार्टमेंट क्यू जैसी सीरीज में पहले ही देख रखा है इस सीरीज में भी देखने को मिलेगी। मेन लीड कैरेक्टर के ऊपर पूरी इन्वेस्टिगेशन का बोझ दिखाया गया है।
The cold case crew is looking 🔥 at the #Ballard premiere. pic.twitter.com/shxKfNTOMj
— Ballard (@ballardonprime) July 10, 2025
इन्वेस्टीगेटर का पर्सनल कनेक्शन:
इन सभी कोल्ड केस को सॉल्व करती हुई मेन ऑफिसर के अतीत से जुड़ा हुआ कुछ ऐसा किस्सा दिखाया गया है जो इन केसेस को सॉल्व करते समय एक बार फिरसे ताज़ा हो जाता है जिसकी वजह से कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक पुरानी लेकिन अच्छी कहानी को बेहतरीन तरीके से रिप्रेजेंट किया गया है जिसमें एक्टर्स की एक्टिंग के साथ-साथ मेकर्स का भी अच्छा काम देखने को मिलेगा। जिस तरह की मिस्ट्री और सस्पेंस को इस शो में डाला गया है यह एक इंगेजिंग शो बनकर तैयार होता है जो अपने पहले एपिसोड से ही आपके इंटरेस्ट को हुक कर लेगा।
शो के क्लाइमेक्स में एक ओपन एंडिंग देखने को मिलती है जिससे उम्मीद है कि संभवत: फ्यूचर में शो का अगला सीजन भी देखने को मिल सकता है। शो की पेसिंग भी अच्छी खासी फास्ट है जिसकी वजह से आपको बोरिंग फील नहीं होगा।
निष्कर्ष :
अगर आपको इस तरह के इन्वेस्टिगेशन से जुड़े शो देखना पसंद है जिसमें सस्पेंस मिस्ट्री थ्रिलर क्राईम ड्रामा इमोशंस सब कुछ एक्सपीरियंस करने को मिले तो यह शो आपके लिए ही बना है जिसे आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं अच्छे एक्सपीरियंस के लिए। प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर यह शो आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएगा।
READ MORE