एक्शन, फैंटेसी और सुपर हीरो शो, जानिए कब होगा रिलीज़

Published: Sat Jul, 2025 12:23 PM IST
Twelve Korean Drama 2025

Follow Us On

कोरियन लैंग्वेज में बने शो ज्यादातर एक्शन सीक्वेंस, अनोखी कहानी और एक्टर्स के बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। अगर आप कोरियन शो के शौकीन हैं तो आपने विन्सेन्ज़ो, किंगडम, मूविंग, मर्सी ऑफ नन, माय नेम और ब्लड हाउंड्स जैसे शो देखे होंगे। अब एक नया शो इसी स्तर का रिलीज़ के लिए तैयार है, जिसमें एक्शन, एडवेंचर, फैंटेसी और सुपरनेचुरल पावर से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी। मात्र 42 दिनों में इस शो की रिलीज़ का इंतज़ार खत्म हो जाएगा, जब आप इसे एन्जॉय कर पाएंगे। आइए जानते हैं इस अपकमिंग एक्शन-फैंटेसी शो की कहानी, कलाकार और रिलीज़ डेट।

ट्वेल्व कास्ट और क्रिएटिव टीम

इस शो को कांग डे ग्यू ने निर्देशित किया है, जिन्होंने पॉन, हार्मनी, टाइडल वेव और ही वाज़ कूल जैसी हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्में और शो डायरेक्ट किए हैं। स्क्रीनराइटर किम बोंग हान, जिन्होंने द गोल्डन हॉलिडे जैसे शो लिखे, ने इसकी कहानी लिखी है। मुख्य कलाकारों में मा डोंग सेओक, पार्क ह्युंग सिक, सेओ इन गुक, सुंग डोंग इल, ली जू बिन, को क्यू पिल, कांग मी ना, सुंग यू बिन, आन जी हये और रेजिना लेई जैसे बेहतरीन कोरियाई एक्टर शामिल हैं।

क्या होगी कहानी?

कहानी स्वर्ग से बुलाए गए 12 जानवरों से शुरू होती है, जो पृथ्वी पर मनुष्यों की रक्षा के लिए आते हैं और उन्हें विशेष शक्तियां दी जाती हैं। कहानी में स्वर्ग दूतों का नेता बाघ अहम भूमिका निभाता है, जिसके नेतृत्व में इन 12 स्वर्ग दूतों का पुनर्जन्म होता है और उन्हें जानवरों से दूत बनाया जाता है। ये 12 स्वर्गदूत राशि चक्र के जानवरों से प्रेरित हैं और दुष्ट आत्माओं के खिलाफ लड़ते हैं ताकि मानव दुनिया को उनके प्रकोप से बचाया जा सके। क्या ये 12 दूत इंसानी दुनिया को राक्षसों से बचा पाएंगे, ये जानने के लिए शो की रिलीज़ का इंतज़ार करना होगा।

ट्वेल्व कोरियन ड्रामा रिलीज़ डेट

शो की पूरी कहानी 8 एपिसोड में सामने आएगी, जिनका रनिंग टाइम लगभग 45 मिनट है। एपिसोड हर हफ्ते शनिवार और रविवार को दो-दो करके रिलीज़ होंगे। पहला एपिसोड 23 अगस्त 2025 को प्रीमियर होगा और आखिरी एपिसोड 13 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगा। KBS2 U+ मोबाइल टीवी स्पेशल यह शो भारत में हॉटस्टार पर रिलीज़ होने की संभावना है। रिलीज़िंग प्लेटफॉर्म की पुष्टि होने पर जानकारी साझा की जाएगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Karan Johar Weight Loss: घटते वजन पर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने दी सफाई बोले “मै खुश हूं”

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read