Dhadak 2 Trailer: धड़क 2 के ट्रेलर में दिखी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री

by Anam
Dhadak 2 trailor release

Dhadak 2 Trailer breakdown: बॉलीवुड में कई नई फिल्में 2025 में दस्तक देने वाली है जिनका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। आज जहां एक तरह 11 जुलाई 2025 को अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ वहीं बॉलीवुड की मच अवेटेड रोमांटिक फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर भी दर्शकों के बीच आ चुका है। जिसमें मुख्य भूमिका में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नज़र आ रहे है।

कैसा हैं ट्रेलर:

ट्रेलर की शुरुआत निलेश(सिद्धांत चतुर्वेदी) और विधि (तृप्ति डिमरी) के इमोशनल सीन से होती है जहां सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी गर्लफ्रेंड तृप्ति डिमरी से कहते हैं “तुम मुझसे प्यार करती हो ना तो मुझसे दूर रहो” इस डायलॉग के बाद सिद्धांत यादों में खोय नजर आ रहे है। इसके बाद दिखाई जाती है एक कहानी जो एक हिंदी मीडियम लड़के की कॉलेज में एंट्री की है जहां उसकी मुलाकात विधि से होती है और दोनों में बेपनाह प्यार हो जाता है।

कहानी एक नया मोड़ तब लेती है जब विधि के परिवार वालों को उनके प्यार के बारे में पता चल जाता है। प्यार में आई कड़ी चुनौतियों का सामना करने के बाद यह प्यार करने वाला जोड़ा एक हो भी पाएगा या नहीं यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। ट्रेलर में जबरदस्त प्यार,दर्द, इमोशंस के साथ तृप्ति और सिद्धांत के बीच ब्यूटीफुल केमेस्ट्री की झलक देखने को मिल रही।

तृप्ति और सिद्धांत की जोड़ी:

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की यह एक साथ पहली फिल्म है जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। पिछली फिल्म धड़क 2018 में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी नज़र आई थी जिसे दर्शकों ने पसंद किया था। अब इस 3 मिनट 4 सेकंड के ट्रेलर में तृप्ति डुमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी को देखकर फैंस इस फिल्म से ज्यादा उम्मीद लगा रहे है। अब देखना यह होगा कि यह नई जोड़ी दर्शकों के दिलों में उतर पाएगी या नहीं।

Dhadak 2 Trailor
Image Credit: Social Media

धड़क 2 रिलीज डेट:

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी धड़क 2 का निर्देशन शाजिया इकबाल कर रही है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मंजिरी पुपाला,दिशांक अरोड़ा,विपिन शर्मा और सौरभ सच देव जैसे कलाकार शामिल है। जो फिल्म की कहानी में अपने अभिनय से चार चांद लगाएंगे। इस फिल्म को पिछले साल नवंबर में रिलीज होना था पर फिर मेकर्स ने कुछ कारणवश रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया। और अब मेकर्स धड़क 2 को 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में लाएंगे।

READ MORE

Zareen khan: पीछे से कैप्चर करने पर ज़रीन खान ने लगाई पैपराजी की क्लास बोला मुझे देखो… यहां नहीं

Under A Dark Sun Review: मर्डर मिस्ट्री और फैमिली ड्रामा से भरपूर फ्रेंच शो नेटफ्लिक्स पर देखें हिंदी में एडल्ट सीन्स के साथ

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts