Solo Leveling Upcoming K Drama: एक बहुत ही फेमस वेब उपन्यास पर आधारित शो जिसका नाम सोलो लेवलिंग है अपनी प्रोडक्शन स्टेज में पहुंच गया है।अभी तक इस बात की पुष्टि पूरी तरह से नहीं की गई है कि सीरीज की कहानी क्या होगी, लेकिन जो इनफार्मेशन अभी तक आयी है उसके अकॉर्डिंग इस आने वाले शो की कहानी वेब उपन्यास ई-रैंक शिकारी सुंग जिन वू पे आधारित देखने को मिलेगी।
क्या है इस वेब उपन्यास की कहानी?
इस आने वाले फेंटेसी से भरपूर शो की कहानी जिस वेब उपन्यास पर आधारित है उसमें एक ऐसी दुनिया दिखाई गई है जहां शिकारी दूसरी दुनिया के राक्षसों से अपनी दुनिया की रक्षा करने के लिए आगे आते हैं। इन्हीं रक्षा करने वाले शिकारी में से एक है जिन वू। किस तरह वह बड़ी-बड़ी घटनाओं का सामना करने के बाद जिंदगी और मौत के बीच खुद को लड़ता हुआ देखकर असाधारण क्षमताओं का उपयोग करना शुरू कर देता है इस उपन्यास में देखने को मिलेगा। कहानी से टॉपिक के साथ आगे बढ़ती है कि कैसे वह मानवता की एकमात्र आशा बनेगा और उनकी रक्षा करेगा।
Solo Leveling, the global phenomenon, is coming to Netflix as a live-action series starring Byeon Woo-seok as lead character Sung Jin-woo. pic.twitter.com/tw7TaUONKp
— Netflix (@netflix) July 9, 2025
पहले ही 9 अवार्ड्स विनिंग कहानी:
आपको बता दें कि इस वेब उपन्यास पर पहले ही एक एनिमेटेड सीरीज बनाई जा चुकी है जिसने 2025 के क्रँचरोल अवार्ड्स में पूरे अवार्ड अपने नाम किए हैं जिनमें से एक एनिमे ऑफ़ द ईयर, दूसरा बेस्ट एक्शन और तीसरा बेस्ट कैरक्टर के साथ बेस्ट सिनेमैटोग्राफी बेस्ट डायरेक्टर जैसे और भी कई अवार्ड शामिल है।अब इसी एनिमे की कहानी पर लाइव एक्शन सीरीज बनाने की तैयारी में है मेकर्स।
शो के मुख्य कलाकार के साथ जुड़ा नया नाम:
10 जुलाई 2025 को सोलो लेवलिंग नाम के अपकमिंग कोरियन लाइव एक्शन ड्रामा में मुख्य भूमिका निभाते हुए बायन वू सेक जैसे कलाकार का नाम पूरी तरह से कन्फर्म कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि नेटफ्लिक्स की तरफ से कर दी गई है।बायन वू सेओक का नाम लवली रनर, मून शाइन और फ्लावर क्रु जैसे शो में मुख्य भूमिका के लिए जाना जाता है।
शो को निर्देशित करने का काम ली हे जुन और किम ब्यूँग सेओ के सहयोग के साथ किया जायेगा जिन्होंने इससे पहले एशफॉल, लाइक अ वर्जिन और कास्ट अवे ऑन द मून जैसे शो और फिल्मों को निर्देशित किया है।
READ MORE
Beyond The Bar Teaser: आने वाले शो का नया टीज़र हुआ रिलीज़ दर्शकों की बढ़ी उत्सुकता
Mitti Web Series Review: एम एक्स प्लेयर पर बिलकुल फ्री में देखें,पंचायत जैसी एक और सीरीज