एक मर्डर 6 सस्पेक्ट आखिर कातिल कौन?

Qatil kaun web series review in hindi

Qatil kaun web series review in hindi:डिज्नी+हॉटस्टार पर 5 अगस्त को रिलीज हुई वेब सीरीज ‘कातिल कौन’ इस वेब सीरीज के हर एक एपिसोड की लंबाई 10 से 11 मिनट है। वेब सीरीज की स्टोरी की बात करें तो इसमें एक टिपिकल मर्डर मिस्ट्री को दिखाया गया है। हालाकि ये वेब सीरीज पहले ही रिलीज़ की जा चुकी है जिसका नाम ‘The Great Indian Murder’ है जो की 2022 में रिलीज़ हुई थी, इसी का नाम बदल कर ’कातिल कौन’ के नाम से फिर से रिलीज़ किया है ।

कलाकार:–प्रतीक गांधी,रिचा चढ्ढा,शशांक अरोड़ा,आशुतोष राणा,रघुबीर यादव,साक्षी बेनीपुरी।
डायरेक्टर:–तिग्मांशु धूलिया।

Qatil kaun web series review in hindi

pic credit imdb

कहानी:– इस वेब सीरीज की कहानी एक नॉवेल पर आधारित है जिसका नाम 6 सस्पेक्ट है। फिल्म मडर मिस्ट्री और थ्रिलर से भरी हुई है इसमें पॉलिटिकल एंगल को भी दिखाया गया है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया कैरेक्टर विक्की (जतीन गोस्वामी) है जिसके ऊपर ये वेब सीरीज पूरी तरह से बेस्ड है जो काफी रईस बिजनेसमैन जगन्नाथ पुरी (आशुतोष राणा) का बेटा है। वेब सीरीज में विक्की को लोगो की काफी डिसरीस्पेक्ट करने वाले इंसान के रूप में दिखाया है क्योंकि विक्की की पर्सनेलिटी बहुत खराब और क्रूर है

जिससे कि विक्की के काफी सारे दुश्मन भी होते हैं इसी बीच एक पार्टी में विक्की राय का मर्डर हो जाता है जिसमें शक के आधार पर बहुत सारे लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाता है लेकिन बहुत से लोग उनके अपने होते हैं जिन पर शक किया जा सकता है जैसे विक्की के पिताजी क्योंकि वह एक बड़े पॉलिटिशियन थे और विक्की अपनी हरकतों से उन्हें बहुत परेशान कर रहा था।


बात करें अगर दूसरे सस्पेक्ट की तो वह एक वेटर होता है जिसका नाम मुन्ना (शशांक अरोड़ा) है जो की मर्डर वाली रात इस पार्टी में मौजूद था। बात करें इस मर्डर के तीसरे सस्पेक्ट की तो वह है मोहन राय इनकी दुश्मनी विक्की से बिजनेस में विवाद के चलती हुई थी और साथ ही साथ विक्की मोहन राय की गर्ल फ्रैंड से भी संबंध बनाता है जिससे वो मोहन राय का जानी दुश्मन हो जाता है। इस पूरे केस की इन्वेस्टीगेशन सीबीआई के हाथ में है जो की प्रतीक गांधी (सूरज यादव) और रिचा चढ्ढा (सुधा भारद्वाज) है ।


DisneyPlus Hotstar


सूरज यादव विक्की अरोड़ा के फादर मोहन कुमार से मिले हुए है जो कि इस केस की इन्वेस्टीगेशन को दूसरी ओर ले जाते दिखाई देते है। ये पूरी इन्वेटिगेशन किस ओर जाती है और अंत में कातिल कौन निकलता है ये जानने के लिए देखनी पड़ेगी आपको वेब सीरीज जो की डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

टेक्निकल एस्पेक्ट:– तिग्मांशु धूलिया जो की बहुत बड़ी बड़ी (तांडव) (क्रिम्नल जस्टिस ) जैसी फिल्मों में अपना निर्देशन कर चुके है इस वेब सीरीज में भी इनका बेहतरीन काम दिखता है। ऋषि पंजाबी जो की इस वेब सीरीज के सिनेमेटोग्राफर है इन्होंने फिल्म में इस तरह से रंग भरे हैं जैसे मानो की कैनवास पर रंग उतार दिए हों।

Qatil kaun web series review in hindi


फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो रघु दीक्षित और केतन सोड़ा ने दिया है । हालाकि फिल्म की एडिटिंग में और भी ज्यादा कसाव हो सकता था लेकिन इसके कलाकार इसकी जान है जो की आपको बोरियत नही होने देते।

खामियां– इस वेब सीरीज की कमियों की बात करें तो इसमें पुलिस इन्वेस्टिगेशन वाला पार्ट काफी खींचा हुआ लगता है जिसमें आपको देखते-देखते कई बार बोरियत महसूस हो सकती है।

फाइनल वर्डिक्ट– अगर आप मर्डर मिस्ट्री वाली वेब सीरीज के तलाश में है जिसमे कोर्ट में चलता हुआ मुकदमा और पुलिस की कसी हुई इन्वेस्टिगेशन देखने के शौखीन है तो आप इस वेब सीरीज को देख सकते है । इसके कुल 9 पार्ट्स है जो की ज्यादा लंबे नही जिन्हे आप आसानी से बिना बोर हुए देख सकते हैं।

Devara Part 1 Trailer Review: एक्शन और थ्रीलर पसंद करने वालों की मौज होने वाली है

2024 की बेस्ट क्राइम थ्रीलर फिल्म अब फ्री में देखे।

2.5/5 - (2 votes)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

9 thoughts on “एक मर्डर 6 सस्पेक्ट आखिर कातिल कौन?”

    • CAST:
      ऋचा चड्डा
      प्रतीक गांधी
      आशुतोष राणा
      रघुवीर यादव
      शारिब हाश्मी
      पाओली दम
      शशांक अरोड़ा

      Reply
  1. Hello 23rd August ke baad Qaatil kaun ka koi episode hi nahi hai..beech main chod diya hai… baaki episodes kab aayenge ya yeh incomplete hai….

    Reply

Leave a Comment