बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद से ही दर्शकों में नए सीजन को लेकर उत्सुकता नजर आने लगी थी। हाल ही में बिग बॉस का नया सीजन ,सीजन 19 काफी चर्चाओं में है। मेकर्स इस शो को सुपर हिट बनाने के लिए कई सिलेब्स को अप्रोच कर चुके हैं अब उन्हीं में टीवी सेलिब्रिटी “रीम शेख” का नाम भी शामिल हो गया है। इसके बाद उनके फैंस यह जानने के लिए बेकरार है कि रीम शेख बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेगी या नहीं।
रीम शेख को मिला बिगबॉस 19 का ऑफर:
बिग बॉस 19 को लेकर आए दिन कोई ना कोई नई अपडेट आती रहती है इससे पहले भी शो में कई नए कंटेस्टेंट का नाम शामिल हुआ है। और अब हाल ही में Biggboss.tazakhabar फैन पेज की अपडेट के अनुसार रीम शेख को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है।
बिगबॉस ताज़ाखबर ने बताया कि बिग बॉस जल्दी शुरू होने वाला है हम एक और कास्टिंग अपडेट के साथ यहां हाजिर है मेकर्स ने रीम शेख को शो के लिए अप्रोच किया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि रीम शेख टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। और वह इस शो में आने की चाह रखती है।
क्या रिम शेख शो का हिस्सा बनेगी:
बिग बॉस ताजा खबर के अनुसार एक इंटरव्यू में जब रीम शेख से पूछा गया कि वह बिग बॉस में जाना चाहेंगी तो उन्होंने बताया कि “बिग बॉस एक अलग अनुभव होगा जिसमें ड्रामा इमोशंस और चैलेंज से भरा हुआ है। मुझे लगता है मै इन चैलेंज के लिए तैयार हूं”। उनकी इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रीम बिगबॉस 19 का हिस्सा बन सकती है हालांकि अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

कौन है रीम शेख:
रीम शेख एक टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है उनका पूरा नाम रीम समीर शेख है। उन्होंने साल 2010 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से टीवी पर शुरुआत की। इसके अलावा वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट, तुझसे है राब्ता,इश्क में मरजावां और तेरे इश्क में घायल जैसे टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का जादू चला चुकी है। हाल ही में वह ‘लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट 2’ में नज़र आ रही है।इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है इंस्टाग्राम पर उनके 6.2 मिलियन फॉलोवर्स है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
‘तमाशा घर’ की पाकिस्तानी एक्ट्रेस हमैरा असगर की हुई मौत घर वालों ने शव लेने से किया इनकार