टीवी का लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस इस समय काफी चर्चाओं में है दर्शक यह जानने के लिए बेसब्र है कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन से कंटेस्टेंट देखने को मिलेंगे। बिग बॉस का मुख्य आकर्षण शो में आने वाले कंटेस्टेंट होते हैं जिनके बारे में दर्शक जानना चाहते है। इस बार कई सिलेब्स का नाम बिग बॉस 19 के लिए सामने निकलकर आया अब टीवी शो वीर हनुमान में कैकई का किरदार निभाने वाली हुनर हाली को बिग बॉस में कन्फर्म बताया जा रहा है।
बिगबॉस19 में हुनर हाली की एंट्री:
पिछले कुछ दिनों में हो रही कंटेस्टेंट की चर्चा में अब हुनर हाली के बारे में भी खबर निकल कर आई है। बिगबॉस ताज़ा खबर नाम के एक फैन पेज ने बताया है कि इस बार बिगबॉस 19 के लिए टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली को ऑपरोच किया गया है। और उनकी एंट्री लगभग कन्फर्म मानी जा रही है। हुनर हाली इस समय टीवी शो “वीर हनुमान: बोलो बजरंग बली की जय” में कैकई के किरदार में नज़र आ रही है। इस खबर ने हुनर के फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी है।
हुनर हाली वीर हनुमान से पहले ससुराल गेंदा फूल, छल शै और मात और पटियाला बेब्स जैसे टीवी शोस में भी नज़र आ चुकी है।

धनश्री वर्मा को भी किया गया अप्रोच:
बिगबॉस 19 के लिए कई सेलेब्स को अप्रोच किया गया है उसमें कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर धनश्री वर्मा का नाम भी आया है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार धनश्री वर्मा को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि उन्होंने इसके लिए हां करी भी है या नहीं।
धनश्री क्रिकेटर यजुर्वेद की एक्स वाइफ है हाल ही में वह काफी चर्चाओं में रही जिसके चलते यह माना जा रहा है कि अगर वह इस शो का हिस्सा बनती है तो इस शो की टीआरपी बढ़ सकती है
कब शुरू होगा बिगबॉस:
बिगबॉस 19 का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, हर कोई यह जानने के लिए बेचैन है कि इस शो का प्रीमियर कब होगा। तो आपको बता दे बिगबॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा इसके बाद यह शो 4 महीने यानी दिसंबर तक फुल ऑन एंटरटेनमेंट के साथ देखने को मिलेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Aamir Khan Marriage:आमिर खान गौरी स्प्रेट से तीसरी शादी का खुलासा