कर्मा और द फर्स्ट रिस्पोंडर वाली Gong Seung Yeon के अपकमिंग शो का नया पोस्टर, उत्सुकता को दुगना करने वाला

My Lovely Journey: कर्मा और द फर्स्ट रिस्पोंडर वाली Gong Seung Yeon के अपकमिंग शो का नया पोस्टर, उत्सुकता को दुगना करने वाला

कोरियन लैंग्वेज में बना एक शो जिसका नाम माय लवली जर्नी है रिलीज के लिए तैयार है। एडवेंचर और रोमांस से भरपूर यह ड्रामा आपके लिए एंटरटेनमेंट का एकदम नया एक्सपीरियंस लेकर आया है। शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे।शो का प्रीमियर 2 अगस्त 2025 को कर दिया जाएगा, हर सेटरडे और संडे को एक-एक एपिसोड देखने को मिलेगा जिसका रनिंग टाइम 55 मिनट के आसपास का है। हर हफ्ते 2 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे जिसके अकॉर्डिंग लास्ट एपिसोड 31 अगस्त 2025 को देखने को मिलेगा।आइये जानते है क्या होगी कहानी-

शो का नया पोस्टर हम सबके बीच जारी कर दिया गया है जो बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव है और हम सबके दिल को छू लेने वाला है।

कहानी महा हराडा के एक बेस्ट सेलिंग जापानी उपन्यास पर आधारित है जिसमें कांग यो रेम ( गंग सेउंग योन) के साथ कहानी आगे बढ़ती है जो एक पूर्व आइडल से ट्रैवल रिपोर्टर बनी है और वह अपने जीवन में कभी भी ध्यान का केंद्र नहीं। जैसे-जैसे वह दूसरों की ओर से यात्रा असाइनमेंट लेती है उसके अकॉर्डिंग ही वह अपनी खुद की खोज की यात्रा पर निकल पड़ती है सफलता और जीवन का सही अर्थ समझने के लिए।

हाल ही में इस आने वाले शो का नया पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें कांग यो रिम और ली येओन सोक (किम जे यंग) हरियाली से परिपूर्ण एक खूबसूरत जगह पर एक दूसरे के अपोजिट, पीठ करके बैठे हुए हैं लेकिन दोनों के बीच की निकटता और प्यार उनकी कोमल मुस्कान और निगाहों से शाम झलक रहा है। दोनों की केमिस्ट्री हमें बताती है कि आने वाले शो में हमें एक बेहतरीन रोमांस से भरपूर कहानी एक्सपीरियंस करने को मिलेगी

शो में कांग यो रिम एक पूर्व आइडल है जिसका समूह डेब्यू के एक साल बाद भी खत्म नहीं हुआ है। अब वह एक ट्रेवल रिपोर्टर की तरह अपने 5 साल पूरे कर रही है। इसके विपरीत ली येओन सोक ने इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ एक शीर्ष विश्वविद्यालय से स्नातक किया और एक प्रमुख निगम में अपना करियर शुरू कर दिया है। लेकिन वह एक निर्देशक बनने का सपना पूरा करना चाहता है जिसकी वजह से वह अपने करियर की शुरुआत में ही सब कुछ छोड़कर एक फिल्म बनाने के विभाग में दाखिला ले लेता है। कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब येओन सोक, यो रिम के द्वारा पोस्ट किए जाने वाले ट्रैवल शो के लिए वीडियो एडिटर बन जाती है।

दोनों के बीच की प्यार और तकरार से भरी कहानी देखने के लिए आपको 2 अगस्त 2025 तक का इंतजार करना होगा जब यह शो रात 9:20 बजे KST पर रिलीज किया जाएगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Korean Singer KCM: तीसरी बार पिता बनने की खुशी की ज़ाहिर,फैंस के साथ बाटी खुशियाँ

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts