अमेरिकी स्पोर्ट्स ड्रामा F1 द मूवी जिसे भारत में रिलीज़ हुए 11 दिन बीत चुके हैं ब्रैड पिट और डैमसन इद्रिस की इस फिल्म ने हिंदी भाषा की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इसने रिलीज़ के पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो वहीं पहले हफ्ते के अंत तक 35.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। आइए जानते हैं कि अभी तक F1 द मूवी ने कितना कलेक्शन किया है।
F1 द मूवी 11वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
F1 द मूवी के साथ ही सिनेमाघरों में सितारे जमीन पर,हाउसफुल 5, कन्नप्पा, मां, और जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जैसी फिल्में भी चल रही हैं लेकिन इसके बावजूद F1 द मूवी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करती दिखाई दे रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर F1 द मूवी ने रिलीज़ के पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था वहीं वीकेंड खत्म होते-होते यह 21.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। पिछले 11 दिनों में इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 53.20 से 60.75 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है।

F1 द मूवी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Apple की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी F1 द मूवी ने रिलीज़ के पहले 10 दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 293.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 2525 करोड़ रुपये) का कारोबार कर लिया है। Variety के अनुसार, कमाई के मामले में इसने Killers of the Flower Moon और Napoleon जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर Apple की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है।
भारतीय फिल्मों को टक्कर देती F1 द मूवी
F1 द मूवी मेट्रो इन दिनों, सितारे जमीन पर, हाउसफुल 5,मां, और कन्नप्पा जैसी फिल्मों को टक्कर देती नजर आ रही है। इसके साथ ही रिलीज़ हुई फिल्म मां का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 34 करोड़ रुपये तक पहुंचा है। अगर इसकी तुलना F1 द मूवी से की जाए तो यह मां से 56.47% आगे दिखाई दे रही है। कन्नप्पा फिल्म ने 11 दिनों में 32.8 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जो F1 से पीछे नजर आ रही है। इन फिल्मों की शुरुआत F1 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ हुई है। आखिर इसमें ऐसी कौन सी बात है जो इसे खास बनाती है?
क्या खास है F1 द मूवी में?
हम सब ने बचपन में जो गेम खेले होंगे उनमें टॉप पर रेसिंग गेम रहा होगा। उसी तरह F1 द मूवी एक रियल-लाइफ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फॉर्मूला वन फिल्म में ब्रैड पिट मुख्य भूमिका में दिखाई देते हैं। यह कहानी दो रेसर्स ब्रैड पिट और डैमसन इद्रिस, की है। ब्रैड पिट को डैमसन से काफी अनुभवी दिखाया गया है। यहां यंग इगो, यानी गर्म खून और ब्रैड पिट का अनुभव जब आपस में भिड़ता है,ल तो उसे देखकर मजा तो जरूर आता है। इस फिल्म में दिखाई गई सभी रेसिंग सीन को रियल लोकेशन पर शूट किया गया है। रेसिंग के साथ-साथ इसमें इमोशंस भी पेश किए गए हैं। रेस को जीतने हारने और बाहर होने की जिंदगी को रेस और रेस को जिंदगी समझने वालों के लिए यहां बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
READ MORE
Aamir Khan Marriage:आमिर खान गौरी स्प्रेट से तीसरी शादी का खुलासा
Deepika Padukone Ranveer Singh Get divorced: क्या सचमुच तलाक की राह पर हैं?