The Nice Guy K Drama Release Date: द डाइवोर्स इंश्योरेंस वाले ली डोंग वूक का अपकमिंग ड्रामा, जानिए कब होगा रिलीज़

The Nice Guy K Drama Release Date

The Nice Guy K Drama Release Date: टोटल 14 एपिसोड के साथ कोरियन लैंग्वेज में बना एक शो जिसकी कहानी रोमांस और फैमिली ड्रामा पर आधारित है बहुत जल्द हम सबके बीच रिलीज़ के लिए तैयार है। शो की हाइप भय ज़्यादा बनी हुई है जिसकी एक वजह शो के कलाकार है जिनमें ली डोंग वूक जैसे कलाकार के साथ ली संग क्यूंग,रयु हये यंग, ओह ना रा जैसे कलाकारों के नाम जुड़े है जो एक सै बढ़ कर एक कलाकार है।

इनके साथ सपोर्टिंग रोल में पार्क हून,चेओन हो जिन आदि जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।शो के डायरेक्टर है Song Hae Sung जिन्होंने Maundy Thursday, Calla और A better tomorrow जैसे शो को डायरेक्शन दिया है।आइये जानते है इस आने वाले शो की क्या कहानी होने वाली है कब ये शो रिलीज़ किया जायेगा और एपिसोड रिलीजिंग स्ट्रेटजी क्या रहेगी।

The Nice Guy K Drama
Image Credit: X

क्या होगी कहानी?

कहानी मुख्य रूप से पार्क सेओक चेओल (ली डोंग वूक) के चारों ओर घूमती है जो एक गैंगस्टर परिवार की तीसरी पीढ़ी का सबसे बड़ा पोता है। भले ही वो गैंगस्टरपरिवार से जुड़ा हुआ है लेकिन उसका दिल पूरी तरह से शुद्ध है हर तरह की बुराई से।पार्क सेओक को उसका पहला प्यार कांग मीयोंग (ली सुंग क्यूंग) मिल जाता है जिंदका सपना होता है हर हाल में आपने सिंगर बनने के सपने को पूरा करना।कैसे सेओक चेओल परिवार, प्यार, करियर सब चीज़ों को मैनेज कर्ता है ओर बैलेंस बनाता है ये सब जानने के लिए आपको इस अपकमिंग शो को देखना होगा।

रिलीज़ डेट:

इस शो का प्रीमियर सिर्फ 10 दिन के इंतजार के बाद 18 जुलाई 2025 को किया जायेगा 14 एपिसोड हर फ्राइडे दो दो कर के रिलीज़ किये जायेंगे। एपिसोड का रनिंग टाइम 1 घंटा 10 मिनट का है जिसकी रिलीजिंग स्ट्रेटजी वीकली बेसिस के अकॉर्डिंग रहेगी।हर हफ्ते दो एपिसोड रिलीज़ करते हुए शो का आखिरी एपिसोड 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ कर दिया जायेगा।इंडिया में ये शो आपको viki के प्लेटफार्म पर अवेलेबल होगा जिसे इंग्लिश और हिंदी सब टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा।डिज्नी+हॉटस्टार पर भी ये शो देखने को मिल सकता है।

READ MORE

Dinesh Lal Yadav Nirhua Net Worth: महाराष्ट्र में हिंदी भाषा विवाद में खुला चैलेंज करने वाले दिनेश लाल निरहुआ की नेटवर्थ

When will Panchayat Season 5 be released: जानिए पंचायत सीजन 5 कब आएगा

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts