Kavita kaushik video: कविता कौशिक की मस्ती भरी वीडियो देख फैंस ने दी शाबाशी तो कुछ ने की आलोचना

by Anam
Kavita kaushik video: कविता कौशिक की मस्ती भरी वीडियो देख फैंस ने दी शाबाशी तो कुछ ने की आलोचना

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक जिन्हें एफआईआर सीरीज के किरदार मैडम चौटाला के नाम से जाना जाता है उन्होंने अपने पति के जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वह एक बड़े हादसे से बच गई और उन्होंने अपने कुत्ते राका को भी बचाया जिसके बाद यूजर्स ने उनकी हिम्मत की सराहना की हालांकि कुछ यूजर्स कविता पर नाराज़ होते हुए भी नज़र आए।
जानते है क्या था पूरा मामला।

शेयर की वीडियो:

कविता कौशिक एक बहुत ही सुंदर जगह पानी और हरियाली के बीच मस्ती करने पहुंची जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर की। वीडियो में कविता मस्ती भरे पलो को पानी के किनारे एंजॉय करती हुई दिख रही है तभी उनका कुत्ता राका पानी के बीचों बीच पहुंच पहुंच जाता है। वीडियो में कविता की आवाज़ सुनाई दे रही है वह राका को बुला रही है राका के साथ एक और कुत्ता भी है।

अचानक वह कुत्ते डूबने लगते है जिसके बाद कविता भाग कर जाती है और अपने कुत्ते को पानी से बचा कर लाती है। साथ ही कविता ने अपने कैप्शन में पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं और प्यार लुटाते लिखा “जन्मदिन मुबारक हो रोनित बस याद दिला दूं कि रोमांच हमेशा रहेगा, हमारे लिए जन्म लेने के लिए धन्यवाद”।

यूजर्स ने किए कमेंट:

कविता की इस वायरल वीडियो पर कुछ फैंस ने उनकी हिम्मत की सराहना की और लिखा ‘कविता मेरी हीरो है’ एक ने लिखा ‘बहुत अच्छी वीडियो थी आज भी आपकी वीडियो देख कर दिल खुश हो जाता है’ तो वहीं एक ने लिखा ‘आपकी हिम्मत की दाद देनी होगी’।

Kavita Ki Kuch Nayi Panktiyaan
Image Credit: Imdb

इन सभी पॉजिटिव कमेंट्स के साथ कुछ लोगों ने कविता की आलोचना की और कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने पेट राका को बचाया और दूसरे कुत्ते को डूबने दिया जिसपर एक यूजर ने लिखा ‘इन लोगों को सिर्फ अपने पेट से प्यार होता है बाकि जानवरों को यह कुछ नहीं समझते’। इनके अलावा भी कुछ यूजर्स ने कविता से दूसरे कुत्ते के डूबने पर सवाल किए।

READ MORE

Sardarji 3 Days 10 box office collection: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ने पाकिस्तान में मचाई धूम, भारत में बैन होने के बावजूद कमाए 41.75 करोड़

Saira Bano Emotional Viral Note on Dilip Kumar Death Anniversary: जानिए सायरा बानो के दिल का हाल दिलीप कुमार की चौथी पुण्यतिथि पर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts