कोरियन लैंग्वेज में बना एक शो जिसकी कहानी लॉ और रोमांस पर आधारित है इस शो का प्रीमियर 5 जुलाई 2025 को कर दिया गया है। शो के टोटल 12 एपिसोड होने वाले हैं जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर कोरिया के बेस्ट एक्टर ली जोंग सुक देखने को मिलेंगे। इनका साथ निभाते हुए मेन फीमेल कैरेक्टर के रूप में मुन का यंग देखने को मिलेंगी। इनके साथ ही और भी कई बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में है जैसे- Ryu Hye Young,Im Sung Jae और बात करें अगर सपोर्टिंग रोल की तो Yeom Hye Ran जैसी कलाकार सपोर्टिंग रोल में देखने को मिलेगी।
इस शो के सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज किए जाएंगे जिनमें से अभी 2 एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं। यह शो विकी के प्लेटफार्म पर या फिर disney+ कोरिया के प्लेटफार्म पर अवेलेबल है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।
क्या है इस की कहानी?

शो की कहानी मुख्य रूप से 5 लॉयर दोस्तों के साथ शुरू होती है जो मिलजुल कर अपने केसेस को हल करते हैं। यह सब लोग अपनी जॉब के साथ-साथ डाइनिंग डिस्कशन को काफी एंजॉय करते हैं। इन पांच दोस्तों की दोस्ती में नया ट्विस्ट उस समय आता है जब इनकी लाइफ में मेन लीड एक्ट्रेस की एंट्री होती है जो बेहद खूबसूरत है।
इस लड़की के आने के बाद इन पांच दोस्तों की लाइफ में क्या चेंज आएंगे और क्या इन लोगों के केस सॉल्व करने का तरीका बदलेगा यह सब कुछ जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा। शो में विलेंस की एंट्री भी है जिन की वजह से यह शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बन जाता है।
स्टार्टिंग 2 एपिसोड रिव्यू:
अगर आप किसी ऐसे शो की तलाश में है जो आप को एंटरटेन भी करें और आपको बहुत ज्यादा दिमाग भी ना लगाना पड़े तो यह जो आपके लिए है जिसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है। इसके साथ ही जो कैसे सॉल्व होते हुए दिखाए जाते हैं उनके थ्रू आपको अच्छा खासा थ्रिलर भी एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
शो का रिप्रेजेंटेशन काफी अच्छा है शुरुआत का समय स्टोरी बिल्ड अप होने में लग जाता है लेकिन एक बार जब आप स्टोरी और करैक्टर से कनेक्ट हो जाएंगे तो यह तो आपके लिए बहुत ज्यादा एडिक्टेड बन जाता है। जिसमें आपको ह्युमर कॉमेडी थ्रिलर और लव रोमांस सब कुछ एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। शो की कलर ग्रेडिंग काफी अच्छी है उसके साथ ही मेन लीड करेक्टर ली जंग सुक और मुन का यंग के बीच की केमिस्ट्री शो का प्लस पॉइंट है।
Character Teaser of #LawAndTheCity, releasing on July 5!pic.twitter.com/VkGh2mo7EW
— kdrama diary (@kdramasdiary) June 19, 2025
एपिसोड 3 और 4 रिलीज डेट:
अगर आप इस शो को देखना चाहते हैं तो इसके सभी एपिसोड आपको वीकली बेसिस पर दो-दो करके देखने को मिलेंगे। पहला और दूसरा एपिसोड, 5 जुलाई और 6 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। जिस ऑडियंस ने भी इस शो को अभी तक देखा है उन्हें इसके अगले एपिसोड की रिलीज का इंतजार है बहुत ही ज्यादा एडिक्टेड शो है जिसके अगले दो एपिसोड 12 और 13 जुलाई 2025 रिलीज कर दिए जाएंगे।
READ MORE
Nora fatehi Airport Cry Video: एयरपोर्ट पर नोरा फ़ातेही दिखी रोते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी