Law And The City Episode 3 Release Date: पांच लॉयर दोस्त और एक हसीना की एंट्री, जानिए कहानी क्या लेगी नया मोड़

Law And The City Episode 3 Release Date

कोरियन लैंग्वेज में बना एक शो जिसकी कहानी लॉ और रोमांस पर आधारित है इस शो का प्रीमियर 5 जुलाई 2025 को कर दिया गया है। शो के टोटल 12 एपिसोड होने वाले हैं जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर कोरिया के बेस्ट एक्टर ली जोंग सुक देखने को मिलेंगे। इनका साथ निभाते हुए मेन फीमेल कैरेक्टर के रूप में मुन का यंग देखने को मिलेंगी। इनके साथ ही और भी कई बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में है जैसे- Ryu Hye Young,Im Sung Jae और बात करें अगर सपोर्टिंग रोल की तो Yeom Hye Ran जैसी कलाकार सपोर्टिंग रोल में देखने को मिलेगी।

इस शो के सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज किए जाएंगे जिनमें से अभी 2 एपिसोड रिलीज कर दिए गए हैं। यह शो विकी के प्लेटफार्म पर या फिर disney+ कोरिया के प्लेटफार्म पर अवेलेबल है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।

क्या है इस की कहानी?

Law And The City Actor And Actress
Image Credit: Social Media

शो की कहानी मुख्य रूप से 5 लॉयर दोस्तों के साथ शुरू होती है जो मिलजुल कर अपने केसेस को हल करते हैं। यह सब लोग अपनी जॉब के साथ-साथ डाइनिंग डिस्कशन को काफी एंजॉय करते हैं। इन पांच दोस्तों की दोस्ती में नया ट्विस्ट उस समय आता है जब इनकी लाइफ में मेन लीड एक्ट्रेस की एंट्री होती है जो बेहद खूबसूरत है।

इस लड़की के आने के बाद इन पांच दोस्तों की लाइफ में क्या चेंज आएंगे और क्या इन लोगों के केस सॉल्व करने का तरीका बदलेगा यह सब कुछ जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा। शो में विलेंस की एंट्री भी है जिन की वजह से यह शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बन जाता है।

स्टार्टिंग 2 एपिसोड रिव्यू:

अगर आप किसी ऐसे शो की तलाश में है जो आप को एंटरटेन भी करें और आपको बहुत ज्यादा दिमाग भी ना लगाना पड़े तो यह जो आपके लिए है जिसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है। इसके साथ ही जो कैसे सॉल्व होते हुए दिखाए जाते हैं उनके थ्रू आपको अच्छा खासा थ्रिलर भी एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।

Law And The City Cast
Image Credit: Social Media

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

शो का रिप्रेजेंटेशन काफी अच्छा है शुरुआत का समय स्टोरी बिल्ड अप होने में लग जाता है लेकिन एक बार जब आप स्टोरी और करैक्टर से कनेक्ट हो जाएंगे तो यह तो आपके लिए बहुत ज्यादा एडिक्टेड बन जाता है। जिसमें आपको ह्युमर कॉमेडी थ्रिलर और लव रोमांस सब कुछ एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। शो की कलर ग्रेडिंग काफी अच्छी है उसके साथ ही मेन लीड करेक्टर ली जंग सुक और मुन का यंग के बीच की केमिस्ट्री शो का प्लस पॉइंट है।

एपिसोड 3 और 4 रिलीज डेट:

अगर आप इस शो को देखना चाहते हैं तो इसके सभी एपिसोड आपको वीकली बेसिस पर दो-दो करके देखने को मिलेंगे। पहला और दूसरा एपिसोड, 5 जुलाई और 6 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। जिस ऑडियंस ने भी इस शो को अभी तक देखा है उन्हें इसके अगले एपिसोड की रिलीज का इंतजार है बहुत ही ज्यादा एडिक्टेड शो है जिसके अगले दो एपिसोड 12 और 13 जुलाई 2025 रिलीज कर दिए जाएंगे।

READ MORE

Nora fatehi Airport Cry Video: एयरपोर्ट पर नोरा फ़ातेही दिखी रोते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

Sitaare Zameen Par 18 Days Box Office Collection: सितारे जमीन पर 18 दिन में 148.95 करोड़ का कलेक्शन करके सुपरहिट बनने की राह पर

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts