बॉलीवुड अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी का जन्म 6 जुलाई 1985 में हुआ था। मिर्जापुर से गजगामिनी गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता के किरदार से जानी जाने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने अपने दबंग स्टाइल से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। श्वेता एक वकील बनना चाहती थी पर किस्मत उन्हें फिल्मी जगत में ले आई उनके 40वे जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ रोचक और मज़ेदार बाते।
टेलीविजन और विज्ञापन में किया काम:
श्वेता त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में प्रोडक्शन अस्सिटेंट और एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम किया उन्होंने खुद की आल माईटी प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की। इसके बाद वह टाटा स्काई,मैकडॉनल्ड और टाटा टी जैसे ब्रांड के एडवरटाइजमेंट में अपने अभिनय की झलक दिखाती नज़र आई। श्वेता त्रिपाठी ने साल 2009 में डिज्नी चैनल के टीवी शो “क्या मस्त है लाइफ” से टेलीविजन में अभिनय की शुरुआत की। बिंदास चैनल पर वह “द ट्रिप” शो में भी नज़र आई।

मसान से मिर्जापुर का सफर:
श्वेता त्रिपाठी साल 2015 में विकी कौशल के साथ मसान फिल्म में नजर आई थी जिसमें उन्होंने शालू गुप्ता का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अभिनय को सराहना मिली। इसके बाद वह गॉन केश,रश्मि रॉकेट और द इलीगल जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चलाती नज़र आई है।
श्वेता त्रिपाठी ने लोकप्रिय वेब सीरीज “मिर्जापुर” में गजगामिनी गुप्त उर्फ गोलू गुप्ता के दमदार किरदार से दर्शकों में एक नई पहचान बनाई इस सीरीज की सफलता ने श्वेता को एक अलग मुकाम हासिल कराया। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की सीरीज “यह काली काली आंखे” में भी अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन करती नज़र आई। साथ ही वह “कालकूट” और “लाखों में एक” जैसी वेब सीरीज में भी नज़र आई है।
इंस्टाग्राम पर वटाटा वडा:

श्वेता त्रिपाठी सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से जुड़ी रहती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का एक मजेदार नाम “वटाटा वडा” रखा है जिसपर 1.4 मिलियन फॉलोवर्स है। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उन्होंने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसा नाम क्यों रखा तो उन्होंने बताया कि श्वेता बहुत प्यारा नाम है जो उन्हें मिल नहीं रहा था और उसके आगे उन्हें 1234 लगाना अच्छा नहीं लगा इसलिए उन्होंने ये अलग सा नाम रखा।
READ MORE
Uppu Kappurambu: प्राइम वीडियो की एक अनोखी कहानी जो अधूरी सी लगती है
Metro In Dino: पहले दिन की कमाई, कहानी और भविष्य की संभावनाएं”