क्या शाहरुख खान की नई फिल्म से थर थर कापेंगे ये खान ?

Shahrukh khan at locarno film festival

Shahrukh khan at locarno film festival:लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल अवार्ड स्विट्जरलैंड में शाहरुख खान होस्ट बनकर गए हुए हैं वहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ के बारे में बात की और बताया जल्दी इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म के लिए वह 6-7 साल से सोच रहे थे पर उनके आने वाले अपकमिंग प्रोजेक्ट की वजह से या फिल्म काफी डिले होती जा रही थी लेकिन अब फाइनली शाहरुख खान ने इस फिल्म को करने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दि है।

बात करें शाहरुख खान की बीते दिनों आई बैक टू बैक एक्शन फिल्मों की जीनमें जवान और पठान है इन दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर एटली थे जो की साउथ इंडियन सिनेमा में काफी चर्चित है।


दोनों ही फिल्मों ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर खूब हल्ला मचाया और कमाई के मामले में छाए रहे और यह भी कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों ही फिल्मों ने शाहरुख खान के स्टारडम को फिर से पब्लिक की नजर में जिंदा कर दिया

जो की पिछले दिनों आई बहुत सी फिल्मों के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वजह से नीचे चला गया था। हालांकि जवान और पठान फिल्म के बाद शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने कुछ ज्यादा अच्छा कलेक्शन नहीं किया था। डंकी फिल्म के अच्छा कलेक्शन न करने के बहुत से कारण थे।

एक्शन फिल्मों का चलन:– डंकी फिल्म के फ्लॉप होने का मेन रीजन फिल्म की कहानी थी जिसमें कोई भी नयापन नहीं था इस सब्जेक्ट पर बॉलीवुड में बनी हुई कई और भी फिल्में ऑलरेडी आ चुकी हैं।


जिसके कारण इस फिल्म को शाहरुख खान का स्टारडम भी बचा नहीं सका। हालांकि इसका एक रीजन यह भी है की बॉलीवुड में प्रजेंट टाइम में सिर्फ एक्शन मूवीज ही पसंद की जा रही है। बॉलीवुड में एक दौर था जब लोग शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्मों के दीवाने थे लेकिन अभी के टाइम पर दर्शकों की पसंद बदल चुकी है।

एडवांस बुकिंग की रेस में कौनसी फिल्म ने मारा है छक्का स्त्री2, खेल-खेल में और वेदा की एडवांस बुकिंग हुई शुरू।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts