आज कल खुशी मुखर्जी अपने भद्दे आउटफिट के लिए काफी ट्रोल की जा रही है। हाल ही में वह कुछ ऐसी ड्रेस मीडिया के सामने पहनकर आई जिसे पहनने में वो खुद ही अनकम्फर्टेबल नज़र आई। साथ ही फलक नाज ने भी उनकी खूब क्लास लगाई है। अब इस विवाद के चलते रोजलिन खान ने भी खुशी मुखर्जी पर निशाना साधा है।
रोजलिन ने कहा “लिमिट से बाहर जा रहा है”
बीते कुछ दिन पहले खुशी मुखर्जी ब्लैक आउटफिट के साथ मीडिया के सामने आई थी जिसमें उन्होंने सिर्फ कुर्ता पहन रखा था और ऊप्स मोमेंट्स से बचने के लिए वह खुद को कवर करने की कोशिश कर रही थी।उनकी इस वीडियो पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा अब रोजलिन खान ने भी खुशी पर निशाना साधा है। और उनकी ड्रेसिंग सेंस को लिमिट से बाहर बता दिया है।
Khushi Mukherjee: ट्रोलिंग के बाद खुशी मुखर्जी ने पढ़ी कैमरे पर हनुमान चालीसा यूजर्स ने की कमेंट्स की बरसात – https://t.co/n7t0ZJoygl https://t.co/n1EsJeUfVw #khushimukherjee #khushi_mukherjee #KHUSHIM
— FilmyDrip (@filmydrip) July 2, 2025
अरेस्ट करने की मांग:
रोजलिन खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशी की वो ब्लैकआउटफिट वाली वीडियो लगाई और साथ में लिखा “ये लिमिट से बाहर जा रहा है इस आईडिया के पीछे जो कल्प्रिट्स है उसे गिरफ्तार किया जाए! अगर कोई समाज में अश्लीलता फैलाता है तो इन धाराओं के तहत एक्शन लिया जा सकता है” और उसके बाद नीचे कुछ धाराएं लिखी जिसमें आईपीएस धारा 294 पब्लिक प्लेस पर अश्लील एक्ट या गाने और आईटी एक्ट सेक्शन 67-सी ऑनलाइन अश्लील कंटेंट प्रकाशित या प्रसारित करना जैसी धारा शामिल है।
फलक नाज ने भी ली थी क्लास:
pic.twitter.com/EpA5xnJgF1
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) June 28, 2025
'Why is everyone silent on nudity? The government should answer…'
◆ Falak Naaz got angry at actress Khushi Mukherjee, raised questions on her clothes#khushimukherjee #FalakNaaz | Khushi Mukherjee
रोजलिन खान से पहले खुशी मुखर्जी की इस बोल्ड आउटफिट पर फलक नाज भी भड़क उठी थी उनका कहना था खुशी मुखर्जी के इस बोल्डनेस पर एक्शन लेना चाहिए साथ ही जब खुशी ने खुद की तुलना उर्फी जावेद से की थी तो उस पर भी फलक ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि “उर्फ़ी क्रिएटिव थी वह प्लास्टिक चम्मच और टायर से ड्रेस बनाती थी”।
खुशी मुखर्जी अपनी बोल्डनेस की वजह से काफी ट्रोल हो रही है और आए दिन उनकी ड्रेस को लेकर बवाल हो रहा है। यूजर्स से लेकर सिलेब्स तक उनके पहनावे को पसंद नहीं कर रहे है।
READ MORE
F1 मूवी 5वें दिन भारत में 4.18 करोड़ की कमाई कुल कलेक्शन 28.93 करोड़, 1225 करोड़ वर्ल्डवाइड