काजोल की हॉरर फिल्म मां ने रिलीज़ के चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपए

Maa 4 Day Box Office Collection Report

अजय देवगन और आर माधवन की शैतान फिल्म जैसी एक फिल्म काजोल भी लेकर आई है। जिसका नाम है मां। इसे 27 जून 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। हॉरर सुपरनैचुरल थ्रिलर जॉनर की ये फिल्म विशाल फुरिया के द्वारा निर्देशित है। मां को प्रोड्यूस किया है अजय देवगन फिल्म ,जीओ स्टूडियो के साथ ज्योति देशपांडे ने ।

काजोल की फिल्म मां के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मां फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली,अभी भी सिनेमाघर में सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 औसत कारोबार करती दिखाई दे रही है। इसी बीच काजोल की फिल्म मां ने रिलीज के चौथे दिन पर 2.70 करोड रुपए का कारोबार किया। काजोल की मां फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 4.93 करोड़ का था पहले दिन से अगर चौथे दिन के कारोबार की तुलना की जाए तो इसमें 45% गिरावट देखी जा रही है। कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार मां के चौथे दिन की कमाई 4.93 करोड़ के करीब होना चाहिए थी पर दुर्भाग्य वश ऐसा नहीं हो सका।इसने अभी तक भारत में कुल कमाई 21.13 करोड़ की है जो की सकल कमाई में 24.93 करोड रुपए बनती है।

मां फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वाइज

मां फिल्म ने रिलीज के पहले दिन पर 4.93 करोड़ रुपए वही दूसरे दिन पर 6.26 करोड़ रुपए तीसरे दिन 7.24 करोड रुपए और चौथे दिन पर 2.70 करोड रुपए का कारोबार किया। चारों दिन का अगर टोटल कलेक्शन देखा जाए तो यह बनता है 21.13 करोड रुपए।

शैतान और मां फिल्म की तुलना

अजय देवगन की शैतान और काजोल की मां फिल्म की अगर तुलना की जाए तो शैतान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन पर 14.75 करोड रुपए की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन पर इसने 18.75 करोड़ की तीसरे दिन 20.50 करोड रुपए तो चौथे दिन पर 7 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया। चारों दिन का टोटल कारोबार था 61 करोड़ रुपए का,वही मां फिल्म का 21.13 करोड़ रुपए है।

मां और F1 द मूवी की तुलना

मां फिल्म के जैसे ही 27 जून को ब्रेड पिट की फिल्म F1 द मूवी को भी रिलीज किया गया। रिलीज के पहले दिन पर F1 द मूवी ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड रुपए का कारोबार किया दूसरे दिन का कारोबार रहा 7.75 करोड रुपए तीसरे दिन का कारोबार था 8. 15 करोड रुपए इसमें चौथे दिन पर 3. 25 करोड रुपए का कलेक्शन किया जिसका टोटल इंडिया नेट कलेक्शन बनता है 24.65 करोड रुपए का चौथे दिन के कलेक्शन में काजोल की मां फिल्म F1 द मूवी से भी पीछे दिखाई पड़ रही है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Pavan Malhotra Birthday 2025: टीवी से तय किया फिल्मों का सफर पवन मल्होत्रा मनाएंगे अपना 67व जन्मदिन

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts