शादी में ज़रूर आना 2: अभय-नितांशी की नई प्रेम कहानी

Abhay Verma and Nitanshi Goel, stars of Shaadi Mein Zaroor Aana 2, in a romantic pose for the upcoming Bollywood sequel.

2017 की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म शादी में ज़रूर आना का सीक्वल यानी शादी में ज़रूर आना 2, इन दिनों खूब चर्चा में है। खबर है कि इस फिल्म में युवा सितारे अभय वर्मा और नितांशी गोयल मुख्य किरदार निभा सकते हैं। अभय को मुंज्या में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है, जबकि नितांशी ने लापता लेडीज़ से सबका दिल जीता। हालांकि अभी दोनों सितारों ने अपनी भागीदारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बातचीत चल रही है।

नई कहानी, नया अंदाज

पहली फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था। उसकी कहानी सत्येंद्र और आरती के इर्द-गिर्द थी, जो एक अरेंज मैरिज में प्यार कर बैठते हैं लेकिन शादी के दिन आरती के भाग जाने से कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं। अब इस सीक्वल में एक नई प्रेम कहानी देखने को मिलेगी जो आज की पीढ़ी के हिसाब से बनाई जा रही है, इसमें प्यार, इमोशन और नए ज़माने का तड़का होगा। फिल्म का निर्देशन रत्ना सिन्हा कर रही हैं, जिन्होंने पहली फिल्म भी बनाई थी। प्रोडक्शन बेनरस मीडिया के बैनर तले हो रहा है।

कौन हैं ये नए सितारे?

अभय वर्मा:

मुंज्या (2024) में अपनी दमदार एक्टिंग से अभय ने सबका ध्यान खींचा। वह शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ किंग में भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा, उनकी आने वाली फिल्में सफेद सागर, जेसी और लैके लैका भी चर्चा में हैं।

नितांशी गोयल:

लापता लेडीज़ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नितांशी ने कम उम्र में बड़ा नाम कमाया। उनकी यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री चुनी गई है। नितांशी कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत कर चुकी हैं, जो युवा भारतीय कलाकारों के लिए बड़ी उपलब्धि है।

फिल्म का स्टेटस

फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। कास्ट और अन्य डिटेल्स की आधिकारिक घोषणा बाकी है, लेकिन फैंस में उत्साह चरम पर है। यह नई कहानी प्यार, ड्रामे और मस्ती से भरी होगी, जो उत्तर प्रदेश, बिहार और पूरे देश के दर्शकों को पसंद आएगी।

पहली फिल्म की खासियत

पहली फिल्म की कहानी, गाने और एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता था। “पल्लो लटके” और “मैं हूँ साठिया” जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं। अब देखना यह है कि सीक्वल में क्या नया देखने को मिलेगा।

तो, तैयार हो जाइए एक नई रोमांटिक कहानी के लिए।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

JULY Week Ott Releases:1 से 4 जुलाई तक,जानिए कब और किस प्लेटफार्म पर कौनसी फिल्म होगी रिलीज़

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post