खेसारी लाल की ‘डंस’ दे रही है बॉलीवुड को टक्कर, फ्री में देखे यूट्यूब पर

Published: Mon Jun, 2025 4:45 PM IST
Dans Bhojpuri Movie Review

Follow Us On

30 जून से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के आन-बान-शान ट्रेंडिंग स्टार के नाम से पहचाने जाने वाले खेसारी लाल यादव की नई फिल्म डंस को यूट्यूब के चैनल ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी पर रिलीज किया गया है। खेसारी लाल यादव इस फिल्म में साँपों के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के जितने भी गाने अभी तक रिलीज किए गए हैं सभी सुपरहिट रहे हैं। वैसे भी खेसारी लाल यादव अपने गानों के लिए ही तो जाने जाते हैं।

क्या खास है डंस भोजपुरी फिल्म में

डंस फिल्म के माध्यम से एक बार फिर खेसारी लाल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों में उस तरह का एक्शन और सिनेमैटोग्राफी नहीं देखने को मिलती, जिस तरह से एक अच्छी फिल्म के लिए जरूरत होती है। लेकिन इस बार भोजपुरी फिल्म डंस में वह सब कुछ है जो एक डिसेंट बॉलीवुड फिल्म में देखने को मिलता है।

ट्रेलर देखकर ही पता चलता है कि धीरज ठाकुर के द्वारा फिल्म पर दिल खोलकर खूब पैसा लगाया गया है। डंस की डबिंग भी शानदार है। सबसे बड़ी बात यह है कि ये पूरी फिल्म एक कलर थीम पर बनी है। यहाँ खेसारी लाल के लुक पर भी काफी ध्यान दिया गया है। जिस तरह से खेसारी लाल को फिल्म में दिखाया गया है, उसे देखकर लगता है कि हाँ यह एक भोजपुरी फिल्म है और खेसारी लाल हैं भोजपुरी सुपरस्टार।

खेसारी लाल यादव की नई फिल्म डंस का रिव्यू

फिल्म की शुरुआत होती है एक्शन सीन से दमदार बीजीएम के साथ एंट्री लेते हुए यहाँ खेसारी लाल यादव दिखाए जाते हैं। ब्लैक टी-शर्ट, बड़े बाल, बड़ी दाढ़ी और मुँह में बीड़ी के साथ खेसारी लाल यादव किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं लगते। फिल्म में दिखाए गए सभी एक्शन सीन कोरियोग्राफी और बीजीएम की वजह से और भी आकर्षक लगते हैं।

श्वेता सेन की एंट्री होते ही यहाँ एक अलग रंग भर जाता है। एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी सीन भी देखने को मिलते हैं। फिल्म की शुरुआत में ही जब श्वेता सेन को लड़के वाले देखने आते हैं तब जो माहौल क्रिएट होता है उसे देखकर हँसी को रोकना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

यह पहली भोजपुरी फिल्म है जो बॉलीवुड फिल्मों जैसी वाइब दे रही है फिर चाहे वह पुष्पा जैसी फिल्म की कॉपी ही क्यों न लगे। साँपों की तस्करी से लेकर एक्शन सीक्वेंस शानदार हैं जिसे पूरी फैमिली के साथ बैठकर देखा जा सकता है, वह भी यूट्यूब पर फ्री में।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sarzameen Teaser Out: इब्राहिम अली खान के दमदार लुक के साथ काजोल और पृथ्वीराज की फिल्म सरज़मीन की दिखी झलक

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read