टीआरपी में नंबर 1 पर और बिलियन व्यूज पाने वाला बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा तेरे बिन क्यों है खास?

by Anam
Pakistani drama tere bin

इन दिनों पाकिस्तानी ड्रामों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उनकी जबरदस्त कहानी,अभिनय शैली और कम वक्त में कहानी का अंत होना उन्हें खास बनाता है। इस समय काफी नए पाकिस्तानी ड्रामा देखे जा रहे है इन्हीं में से एक था तेरे बिन जो साल 2022 में टेलीकास्ट होना शुरू हुआ था उसके बाद इस ड्रामा के सारे एपिसोड यूट्यूब पर भी उपलब्ध कराए गए। तेरे बिन 2022 और 2023 के बीच सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल करने वाला ड्रामा है साथ ही इसके यूट्यूब पर बिलियन में व्यूज है। चलिए जानते है क्या है इसकी कहानी और क्यों है यह पाकिस्तानी ड्रामा इतना खास।

कहानी क्या कहती है:

तेरे बिन पाकिस्तानी ड्रामा की कहानी दो मुख्य किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है जिसमें एक महत्वकांशी और स्वतंत्र लड़की मीरब(युमना ज़ैदी) है तो वहीं दूसरी ओर एक परंपराओं का पालन करने वाला गंभीर लड़का मुर्तसिम(वहाज अली) है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मीरब को पता चलता है कि उसके पिता ने उसे गोद लेकर पाला है,उसके असल पिता मुर्तसिम के चाचा है इसके बाद परिवारों की सहमति पर मुर्तसिम और मीरब का जबरन निकाह कर दिया जाता है। और शादी के बाद शुरू होती है दोनों में नोक झोंक,तकरार और उसी में छुपा होता है प्यार। दूसरी ओर मुर्तसिम की चचेरी बहन सबीना उसे मन ही मन पसंद करती है और पाना चाहती है जिसके लिए वह मीरब के खिलाफ साजिश रचती रहती है।आगे कहानी में काफी उतार चढ़ाव देखने के साथ एक खुशगवार अंत देखने को मिलता है।

मीरब और मुर्तसिम के बीच केमेस्ट्री:

Pakistani Drama Tere Bin

PHOTO CREDIT X

शो की सफलता का एक बड़ा कारण यह भी था कि दर्शकों ने मीरब और मुर्तसिम की जोड़ी को खूब सराहा।।उनके बीच दिखाई गई नोक झोंक,तकरार और उसके पीछे छुपा प्यार दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रहा साथ ही मुख्य किरदारों के बीच की केमेस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया।

कहानी में ट्विस्ट:

तेरे बिन पाकिस्तानी ड्रामा की एक खासियत यह भी थी कि इस ड्रामा में शुरू से अंत तक एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिलते है। कहानी हर दूसरे एपिसोड के बाद कुछ ऐसा मोड़ लेती है कि दर्शक अगला एपिसोड देखने के लिए उत्साहित होते है। साथ ही यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जो अपने जबरदस्त अभिनय और भावनात्मक गहराई से सबको दीवाना बनाती है।

कलाकारों की मौजूदगी:

तेरे बिन में मुर्तसिम का किरदार निभाने वाले एक्टर वहाज अली की मौजूदगी ने इस ड्रामे को लोकप्रियता दिलाने में काफी मदद की उनका गंभीर किरदार और आंखों से इमोशंस दर्शकों को उनकी भावनाओं को व्यक्त करने का अंदाज़ बेहद पसंद आया और युमना ज़ैदी का मीरब के किरदार में शानदार अभिनय इस ड्रामे का मेन आकर्षण बना। इसके अलावा तेरे बिन में बुशरा अंसारी , समीना फारूक , हिरा सूमरो और आगा मुस्तफा जैसी बेहतरीन कलाकारो ने भी ड्रामे को सफल करने में योगदान दिया।

टीआरपी और व्यूज ने तोड़े रिकॉर्ड:

तेरे बिन पाकिस्तानी ड्रामा 2022 से साल 2023 तक जिओ टीवी पर प्रसारित किया गया जिसमें कुल 58 एपिसोड थे। इस ड्रामे को दर्शकों से खूब सराहना मिली और यह 2022 से 2023 तक नं 1 टीआरपी हासिल करने में सफल रहा। इसके अलावा इस ड्रामे ने यूट्यूब पर 4 बिलियन से अधिक व्यूज पा कर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाले पाकिस्तानी ड्रामा में खुद को शामिल किया।

कहां देखे:

तेरे बिन एक ऐसा पाकिस्तानी ड्रामा है जिसने पाकिस्तान के अलावा इंडिया,नेपाल,बांग्लादेश, यूएई और यूके सहित कई देशों में लोकप्रियता हासिल की। अगर आप भी तेरे बिन पाकिस्तानी ड्रामा देखना चाहते है तो इसके सभी एपिसोड यूट्यूब चैनल “har pal geo” पर फ्री में उपलब्ध है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

धनुष की कुबेर क्या तमिल में हुई फेल ?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts