कटेश प्रभु कस्तूरी राजा यानी कि धनुष एक तमिल एक्टर हैं जो ज्यादातर कोलिवुड फिल्मों में ही नजर आते हैं। धनुष की पहली तेलुगु फिल्म सिर 2023 में रिलीज हुई थी। 2023 के बाद अब 2025 में धनुष कुबेर फिल्म में दिखाई दे रहे हैं। कुबेर फिल्म तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज की गई। धनुष की पहली तेलुगु फिल्म सिर ने तमिलनाडु में 19 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था जिसे एक औसत कारोबार माना गया था। पर आखिर धनुष की नई तेलुगु फिल्म कुबेर तमिल में उस तरह का प्रदर्शन क्यों नहीं कर पा रही, जिस तरह की धनुष की पिछली फिल्में कारोबार किया करती थीं सकारात्मक समीक्षाएँ तो मिल रही हैं फिर भी यह फिल्म वैसा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही जैसा हम इससे उम्मीद कर रहे थे।
कुबेर का तमिल बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन
धनुष की फिल्म कुबेर ने तेलुगु भाषा में 50 करोड़ और विश्व स्तर पर 70 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है। वहीं अभी तक तमिल भाषा में इसके कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो यह बनता है लगभग 18.10 करोड़ नेट कलेक्शन। तेलुगु से अगर तमिल की तुलना की जाए तो तमिल में कुबेर फिल्म काफी पीछे दिखाई दे रही है, जो कि कहीं न कहीं तमिल डिस्ट्रीब्यूटर के लिए घाटे का सौदा सिद्ध हो सकता है। कुबेर फिल्म से पहले धनुष की तमिल संस्करण में रायन फिल्म रिलीज की गई थी जिसने अपने पहले 7 दिनों में 67.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था पर वहीं कुबेर निराशाजनक प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है।
कुबेर तमिल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कुबेर फिल्म ने रिलीज के पहले दिन तमिल बॉक्स ऑफिस पर 4.2 करोड़ रुपये से 4.5 करोड़ के बीच की कमाई की, जो कि एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही थी। वहीं, इसने अपने आठ दिनों में तमिल वर्जन में 18.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में कुबेर के सिनेमा राइट्स 20 करोड़ रुपये में बिके थे। इसे अच्छे प्रॉफिट के लिए 40 करोड़ का कलेक्शन करना ही पड़ेगा पर अभी तक यह इसका आधा कलेक्शन भी न कर सकी, जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि डिस्ट्रीब्यूटर को यहां बड़ा नुकसान हो सकता है। कुबेर का एक अच्छी फिल्म होने के बाद भी तमिल में अच्छा प्रदर्शन न कर पाना कहीं न कहीं धनुष के लिए भी एक बड़े झटके जैसा है।
कुबेर टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कुबेर का टोटल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 117.38 करोड़ रुपये है, जिसमें आंध्र प्रदेश-तेलंगाना का 53.8 करोड़, तमिलनाडु 18.45 करोड़, कर्नाटक 8.15 करोड़, केरल 1.18 करोड़, रेस्ट ऑफ इंडिया 2.4 करोड़ और ओवरसीज 27.3 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन शामिल है। यह डेटा bollymoviereviewz.com से लिया गया है।
READ MORE