जैस्मिन भसीन ने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ गोवा में मनाया 35व जन्मदिन।

By Anam
Published: Sat Jun, 2025 3:18 PM IST
Ali Goni Jasmin Bhasin

Follow Us On

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आज 28 जून 2025 को 35 साल की हो गई है। इस मौके पर अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ गोवा में बर्थडे सेलिब्रेशन करती नजर आई। बर्थडे पार्टी की वीडियो अली गोनी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और जैस्मीन को बर्थडे की ढेर सारी बधाई दी।

गोवा में किया सेलिब्रेशन:

अब ज्यादातर सेलिब्रिटी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए बाहर वेकेशन पर जाते है जहां वह अपना बर्थडे एंजॉय करते है। जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी के चर्चित कपल में से एक है। हाल ही में दोनों ने साथ में एयरप्लेन में बैठे फोटो शेयर की थी। यह फोटो दरअसल उनके गोवा जाने के सफर की थी। इस बार बाकी सिलेब्स की तरह जैस्मीन ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा जाने का फैसला किया।इससे पहले साल 2024 में जैस्मीन अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए थाईलैंड पहुंची थी।

Ali Goni Jasmin Bhasin Birthday Celibretion

IMAGE CREDIT: SOCIAL MEDIA

वीडियो शेयर कर किया विश:

आज 28 जून को अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जैस्मीन भसीन को बर्थडे विश किया और साथ ही सेलिब्रेशन वीडियो शेयर की जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे है जैस्मीन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अली के साथ गोवा पहुंची है जहां दोनों ने मिलकर जमकर पार्टी की और बर्थडे केक काटा।

जैस्मीन ने अपनी बर्थडे पार्टी पर रेड कलर की हॉट ड्रेस पहनी थी तो वहीं अली गोनी गोवा थीम वाली वाइट शर्ट के साथ डैशिंग लुक में नजर आए। इस दौरान दोनों काफी खुश है और मस्ती करते दिखाई दिए साथ ही जैस्मीन डांस करती भी नजर आ रही है।इस वीडियो के साथ अली ने अपनी गर्लफ्रेंड को बर्थडे की बधाई देते हुए लिखा “हैप्पी बर्थडे जम्मू” साथ ही हैप्पी बर्थडे टू यू गुनगुनाते नजर आए।

रियलिटी शो से हुई प्यार की शुरुआत:

अली गोनी और जैस्मीन भसीन की मुलाकात रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 9 के दौरान हुई थी इसके बाद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। साल 2020 दोनों पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 का हिस्सा बने इस शो के दौरान अली गोनी ने जैस्मीन से अपने प्यार का इजहार किया और दोनों जब से एक साथ है और हाल ही में लिवइन में रहने का फैसला लिया है। अली और जैस्मीन का यूट्यूब पर “Jasly” नाम से यूट्यूब चैनल भी है जिसमें दोनों डेली रूटीन से जुड़े विलॉग्स शेयर करते है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Maargan Movie Review hindi :आईएमडीबी पर 9.7 स्टार की रेटिंग वाली मर्डर मिस्ट्री, मस्ट वॉच केटेगरी

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts