The Family Man Season 3 Teaser: मनोज बाजपेई और जयदीप एहलावत की होगी टक्कर? जानें “द फैमिली मैन 3 टीजर” रिव्यू में।

Published: Fri Jun, 2025 7:29 PM IST
The Family Man Season 3 Teaser

Follow Us On

बीते काफी समय से मनोज बाजपेयी वेब सीरीज की दुनिया में काफी नाम कमा रहे हैं,जिनमें खास तौर पर मनोज की वेब सीरीज “द फैमिली मैन” शामिल है,जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाती है। हाल ही में इसी फ्रेंचाइजी के नए सीजन का ऐलान इसके पोस्टर के माध्यम से किया गया था और आज, 27 जून 2025 को “द फैमिली मैन सीजन 3” का टीजर लॉन्च हो गया है, जिसमें मनोज बाजपेयी अपने पुराने फैमिली मैन वाले एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इसमें एक्शन, ड्रामा के साथ साथ हल्की फुल्की कॉमेडी भी देखने को मिल रही है।

कैसा है “द फैमिली मैन” सीजन 3 का टीजर:

अमेजॉन की वेब सीरीज “द फैमिली मैन सीजन 3” का पोस्टर रिलीज होने के बाद अब इसका टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है। इस बार “फैमिली मैन 3” की कहानी को 2025 में सेट किया गया लगता है, क्योंकि टीजर में इसी तरह का चित्रण किया गया है। टीजर की शुरुआत एक शानदार डायलॉग से होती है, “जब देश सुरक्षित है, तो हमारे परिवार सुरक्षित हैं,” जिसमें एक्शन के साथ-साथ मनोज बाजपेयी अपने पुराने अंदाज में बेटे के सामने एक अपराधी को पीटते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान उनका बेटा पीछे से आकर उन्हें रोकता है।

The Family Man Season 3 Teaser
The Family Man Season 3 Teaser

तभी टीजर में आगे एक दृश्य आता है, जब ट्रेन के सफर के दौरान एक अनजान व्यक्ति मनोज बाजपेयी से पूछता है, “आप क्या करते हैं?” तब मनोज बाजपेयी काफी मजेदार लहज़े में जवाब देते हैं, “मैं रिलेशनशिप काउंसलर हूं” हालांकि यह कोई आम बात नहीं है, बल्कि इससे पहले भी मनोज वेब सीरीज द फैमिली मैन में दुनिया की नजरों में अपने काम को हमेशा ही छुपाते आए हैं। यहां तक कि उनकी पत्नी को भी नहीं पता कि वह स्पेशल इंडियन टास्क फोर्स में काम करते हैं।

वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 की कास्ट:

द फैमिली मैन सीजन 3 के इस नए अध्याय में मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी दिखाई देंगी,सोर्सेज के मुताबिक जयदीप अहलावत और निमरत कौर विलेन के रूप में दिखाई दे सकते हैं। बात करें इसके पिछले सीजन की, तो द फैमिली मैन सीजन 1 को साल 2019 में रिलीज किया गया था, जिसकी अपार सफलता को देखते हुए प्राइम वीडियो द्वारा इसका अगला अध्याय, यानी द फैमिली मैन सीजन 2, साल 2021 में रिलीज किया गया था। अब चार साल बाद एक नया सीजन यानी सीजन 3, फिर से रिलीज होने को तैयार है।

फैमिली मैन सीजन 3 रिलीज डेट:

फिलहाल अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, हिंदी वेबसाइट “जागरण” के अनुसार, बीते दिनों एक अवॉर्ड सेरेमनी में मनोज बाजपेयी पहुंचे थे, जहां उन्होंने खुद अपनी आगामी वेब सीरीज “द फैमिली मैन सीजन 3” की रिलीज डेट का खुलासा किया था, जो 3 नवंबर 2025 को रिलीज हो सकती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bade Achhe Lagte Hai 4: तसनीम खान की ‘बड़े अच्छे लगते है’ में एंट्री शिवांगी जोशी के साथ एक बार फिर आएंगी नजर”

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read