16 जून 2025 से सोनी टीवी का बेहद फेमस शो “बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4” आ चुका है इस बार दर्शकों को इस शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी देखने को मिल रही है। साथ ही इस शो में वेब सीरीज Heartbeats में शिवांगी जोशी के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री तसनीम खान भी एंट्री लेने वाली हैं इस खबर से उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है।
बड़े अच्छे लगते हैं 4 में तसनीम खान की एंट्री:
बड़े अच्छे लगते हैं का सीजन 1 साल 2011 में आया था जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर नजर आए थे इस शो की लोकप्रियता के बाद अब तक इस शो के 3 सीजन आ चुके है और हाल ही में 4 सीजन रिलीज किया गया है।जिसमें मुख्य भूमिका में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे है।

अब इस शो को लेकर एक और अपडेट सामने आई है कि बहुत जल्द बड़े अच्छे लगते है 4 में टीवी एक्ट्रेस और मॉडल तसनीम खान की एंट्री होने वाली है। साथ ही एक रिपोर्ट के अनुसार तसनीम खान इस शो में शिवांगी जोशी की छोटी बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी।
पहले भी कर चुकी हैं शिवांगी जोशी के साथ काम:
यह पहली बार नहीं है जब तसनीम खान और शिवांगी जोशी एक साथ एक शो में नजर आ रही है बल्कि पहले भी यह एक्ट्रेस एक साथ काम कर चुकी हैं। अमेजॉन एमएक्स प्लेयर की “वेब सीरीज हार्टबीट्स” में शिवांगी जोशी और तसनीम खान एक साथ अभिनय करते नजर आए थे।और अब एक बार फिर से दर्शकों को इन दोनों एक्ट्रेस को एक साथ देखने का मौका मिलेगा।
कौन हैं तसनीम खान?:

तसनीम खान एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं। जिन्होंने तांडव (2021),सीक्रेट मैसेज (2019), फितरत (2019) और हार्टबीट्स (2024) जैसी वेबसीरीज में अपने अभिनय की झलक दिखाई है। इसके अलावा तसनीम खान ने साल 2021 में सबटीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में गार्गी के रूप में एंट्री ली थी,
उनके इस किरदार को दर्शकों ने नोटिस किया क्योंकि तसनीम की एंट्री ने शो में एक महत्वपूर्ण मोड़ लाने का काम किया था। इसके अलावा तसनीम खान ने रांझणा,सारा सारा दिन और सड़क जैसी हिंदी म्यूजिक विडियोज में भी अपने अभिनय का जादू चलाया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Jasmin Bhasin Birthday 2025: दोस्ती से लिवइन रिलेशनशिप तक अली और जैस्मीन का जादुई रिश्ता जाने यहां







