Bade Achhe Lagte Hai 4: तसनीम खान की ‘बड़े अच्छे लगते है’ में एंट्री शिवांगी जोशी के साथ एक बार फिर आएंगी नजर”

By Anam
Published: Fri Jun, 2025 5:30 PM IST
ACTRESS TASNEEM KHAN ENTRY TV SHOW BADE ACHHE LAGTE HAIN

Follow Us On

16 जून 2025 से सोनी टीवी का बेहद फेमस शो “बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4” आ चुका है इस बार दर्शकों को इस शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी देखने को मिल रही है। साथ ही इस शो में वेब सीरीज Heartbeats में शिवांगी जोशी के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री तसनीम खान भी एंट्री लेने वाली हैं इस खबर से उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

बड़े अच्छे लगते हैं 4 में तसनीम खान की एंट्री:

बड़े अच्छे लगते हैं का सीजन 1 साल 2011 में आया था जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर नजर आए थे इस शो की लोकप्रियता के बाद अब तक इस शो के 3 सीजन आ चुके है और हाल ही में 4 सीजन रिलीज किया गया है।जिसमें मुख्य भूमिका में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे है।

Bade Achhe Lagte Hai 4
Bade Achhe Lagte Hai 4

अब इस शो को लेकर एक और अपडेट सामने आई है कि बहुत जल्द बड़े अच्छे लगते है 4 में टीवी एक्ट्रेस और मॉडल तसनीम खान की एंट्री होने वाली है। साथ ही एक रिपोर्ट के अनुसार तसनीम खान इस शो में शिवांगी जोशी की छोटी बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी।

पहले भी कर चुकी हैं शिवांगी जोशी के साथ काम:

यह पहली बार नहीं है जब तसनीम खान और शिवांगी जोशी एक साथ एक शो में नजर आ रही है बल्कि पहले भी यह एक्ट्रेस एक साथ काम कर चुकी हैं। अमेजॉन एमएक्स प्लेयर की “वेब सीरीज हार्टबीट्स” में शिवांगी जोशी और तसनीम खान एक साथ अभिनय करते नजर आए थे।और अब एक बार फिर से दर्शकों को इन दोनों एक्ट्रेस को एक साथ देखने का मौका मिलेगा।

कौन हैं तसनीम खान?:

Tasneem Khan Actress
Tasneem Khan Actress

तसनीम खान एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं। जिन्होंने तांडव (2021),सीक्रेट मैसेज (2019), फितरत (2019) और हार्टबीट्स (2024) जैसी वेबसीरीज में अपने अभिनय की झलक दिखाई है। इसके अलावा तसनीम खान ने साल 2021 में सबटीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में गार्गी के रूप में एंट्री ली थी,

उनके इस किरदार को दर्शकों ने नोटिस किया क्योंकि तसनीम की एंट्री ने शो में एक महत्वपूर्ण मोड़ लाने का काम किया था। इसके अलावा तसनीम खान ने रांझणा,सारा सारा दिन और सड़क जैसी हिंदी म्यूजिक विडियोज में भी अपने अभिनय का जादू चलाया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Jasmin Bhasin Birthday 2025: दोस्ती से लिवइन रिलेशनशिप तक अली और जैस्मीन का जादुई रिश्ता जाने यहां

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read