कोरियन लैंग्वेज में बना एक अपकमिंग ड्रामा जिसका नाम अवर गोल्डन डेज है, इस शो मे मुख्य भूमिका निभा रही जंग इन सन का पहला लुक पोस्टर सामने आ गया है। इस पोस्टर ने रिलीज होते ही दर्शकों की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि यह एक पीढ़ीगत पारिवारिक ड्रामा होने वाला है जिसे इस सच्चाई से प्रेरित होकर बनाया गया है कि हर किसी का अपना एक गोल्डन टाइम होता है चाहे वह अतीत में हो वर्तमान में या भविष्य में भी हो सकता है। कहानी हमारे सामने यह दिखाने की कोशिश करती है कि हमें अपने जीवन के उन गोल्डन डेज को कैसे देखना चाहिए।

IMAGE CREDIT: SOCIAL MEDIA
इस आने वाले ड्रामा में जंग इन सन का रोल बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है जो एक बहुत ही हंसमुख और खुशमिज़ाज़ी वाला रोल प्ले करते हुए देखने को मिलेंगी। उनके कैरेक्टर के द्वारा हमें दिखाया जाता है कि कैसे मुश्किल हालात में पली बढ़ी होने के बावजूद हमें अपने सपनों को जीने का हक नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए ही जीना चाहिए।
जीवन का असली मूल अपने कर्तव्यों को पूरा करना ही होना चाहिए जिसके बाद आपका पूरा जीवन ही सुनहरा हो जाता है। जंग इन सन की जारी की गई तस्वीर उनके सहजता और मिलनसार लुक को दिखाती हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर उनके कैरेक्टर में डाउन टू अर्थ का आकर्षण पूरी तरह से झलक रहा है।
उनकी चमकदार मुस्कान पूरे फ्रेम को रोशन कर रही है। जंग इन सन का रोल इस आने वाले ड्रामा में बहुत इम्पोर्टेन्ट और स्ट्रांग होने वाला है जिसका अंदाजा इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है। इस शो को देखने के लिए आपको 9 अगस्त 2025 तक इंतजार करना होगा जिसका प्रीमियर फॉर ईगल ब्रदर्स जैसे शो के खत्म होते ही किया जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Diljit Dosanjh Wife: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ: धर्म, परिवार और दिलचस्प कहानियां











