Mathu Vadalaara 2: क्राइम थ्रीलर और इन्वेस्टीगेशन ड्रामा,जो आपके दिमाग़ को हिला दे

Published: Thu Jun, 2025 5:12 PM IST
Mathu Vadalaara 2 review in hindi.

Follow Us On

तेलुगू लैंग्वेज में बनी फिल्म मथु वडालारा 2,जिसकी इनिशियल रिलीज 13 सितंबर 2024 को की गई थी, आईएमडीबी पर 7 स्टार की रेटिंग वाली यह क्राईम एक्शन कॉमेडी फिल्म हिंदी डब के साथ नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर अवेलेबल है।

अगर आप इस तरह की क्राइम थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है जिससे आपको जरुर देखना चाहिए लेकिन उससे पहले यह बहुत जरूरी है कि अगर आपने अभी तक इसके पहले सीजन को नहीं देखा है तो पहले इस फिल्म के सीजन 1 को देखना होगा कहानी को अच्छे से समझने के लिए।

मथु वडालारा 2 कास्ट टीम:

Mathu Vadalaara 2

image credit: social media

तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को निर्देशित किया है रितेश राणा ने और उनके द्वारा ही फिल्म की कहानी की लिखी गई है। वहीं मुख्य कलाकारों के तौर पर आपको फारिया अब्दुल्ला,अजय, राजा चेम्बला, झांसी,वनीला किशोर,श्री सिंहा कोदूरी, सत्य कृष्णन, श्रीनिवास रेड्डी,रोहिणी, सत्य और सुनील जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।

आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है।

मथु वडालारा 2 स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत रिया नाम की एक लड़की के साथ होती है जिसकी बहुत ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी जाती है। रिया नाम कि इस लड़की की हत्या के पीछे कई गहरे राज छुपे हुए हैं जिसका पता लगाने के लिए एक पुलिस अधिकारी को ये केस सौंप दिया जाता है। इस पुलिस ऑफिसर का नाम है निधि जो इस केस को इन्वेस्टीगेट करने के लिए आगे आती है।

Mathu Vadalaara 2

image credit: social media

जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ती है शक के घेरे में बाबू मोहन और येसुदासु नाम के डिलीवर एजेंट आजाते है। क्या वास्तव में यह दोनों डिलीवरी में असली गुनहगार है या फिर कोई और, और क्या इस बात का पता निधि नाम की यह इन्वेस्टिगेटर लगा पाएगी यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

अगर आपको इन्वेस्टिगेशन से जुड़ी कहानी देखना पसंद है तो यह फिल्म आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है। फिल्म में शुरू से लेकर आखिरी तक आपको कई गहरे राज़ खुलते हुए देखने को मिलेंगे। हर मोड़ पर एक नये सरप्राइज के साथ कहानी आगे बढ़ती है।

फिल्म सभी एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग देखने को मिलेगी स्पेशली सत्या की। उसके साथ ही फिल्म में एक अच्छा बीजीएम देखने को मिलेगा जो फिल्म के सस्पेंस को और भी ज्यादा एनहांस करता है। फिल्म की कहानी कई तरह की मिस्ट्री और सस्पेंस के साथ आगे बढ़ती है जिसे इतना स्ट्रांग्ली रिप्रेजेंट किया गया है कि आप बिल्कुल प्रिडिक्ट नहीं कर पाएंगे के आगे क्या होने वाला है।

निष्कर्ष:

2 घंटा 19 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है अगर आपको इस तरह की क्राइम थ्रिलर इन्वेस्टिगेशन से जुड़ी कहानी देखना पसंद है। विकिपीडिया के अनुसार 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 13.65 करोड़ का कारोबार किया है और यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Countdown Web Series Review: थंडरबोल्ट जैसी एक और क्राईम थ्रिलर सीरीज जिसमें देखने को मिलेगा एजेंट्स का टीमवर्क

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read