Countdown Web Series Review: थंडरबोल्ट जैसी एक और क्राईम थ्रिलर सीरीज जिसमें देखने को मिलेगा एजेंट्स का टीमवर्क

Countdown Web Series Review IN HINDI

Countdown Web Series Review: प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर 25 जून 2025 को एक स्पाई ड्रामा रिलीज़ किया गया है जिसका नाम है काउंटडाउन। वैसे तो प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर हर महीने कोई ना कोई स्पाई थ्रिलर ड्रामा रिलीज होता रहता है लेकिन इस बार मेकर्स क्या कुछ नया लेकर आए हैं या फिर वो ही पुरानी स्टोरी लाइन को फॉलो करता हुआ कुछ देखने को मिलेगा।जानेगे आज के इस आर्टिकल मे।

क्राइम और थ्रिलर से भरपूर काउंटडाउन नाम की इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 13 एपिसोड देखना होंगे। अभी इसके टोटल तीन एपिसोड एक साथ रिलीज कर दिए गए हैं बाकी के बचे सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर रिलीज किए जाएंगे। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह सीरीज हिंदी डब मे भी रिलीज की जाएगी।

काउंटडाउन कास्ट टीम:

Countdown Web Series Review
Countdown Web Series Review

शो के निर्माता है डेरेक हास जिन्होंने इससे पहले द डबल, शिकागो पी.डी. और एफबीआई इंटरनेशनल जैसे शो को भी प्रोड्यूस किया है और उनकी कहानी भी लिखी है। इनके अलावा शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए जेनसन एकलेस, जेसिका कैमाचो के साथ सहायक भूमिका मे एरिक डेन,बोगदान यासीन्सकी, वायलेट बीन, इलियट नाइट, उली लातूकेफू, राचेल आर्मस्ट्रांग, मेरिक मैक कार्था, जोनाथन वॉन मेरिंग, जोनाथन टोगो और मैट कमिंसकी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। आइये जानते है इस शो की कहानी क्या होने वाली है।

काउंटडाउन स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत कुछ एजेंट के साथ होती है जो एक सीक्रेट मिशन के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं। कहानी मुख्य रूप से एक टॉप एजेंट एजेंसी के टॉप एजेंट के मर्डर की इन्वेस्टीगेशन के चारों ओर घूमती है। यह मर्डर किसने किया है और क्यों किया है इसका पता लगाने के लिए कई एजेंट मिलकर एक साथ काम करते हैं। इस इन्वेस्टिगेशन में कौन-कौन से नए रहस्य सामने आएंगे यह सब जानने के लिए आपको काउंटडाउन नाम की इस सीरीज को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

शो की प्रोडक्शन क्वालिटी बहुत ही हाई लेवल की रखी गई भले ही कहानी आपको कुछ भी नयापन प्रेजेंट नहीं करेगी लेकिन शो का रिप्रेजेंटेशन बहुत ही बेहतरीन है। सभी एक्टर और एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस बेस्ट है। जिस तरह के ड्रोन शॉट्स और कैमरा वर्क आपको इसमें देखने को मिलेगा वह एकदम नयापन फील करवा सकते हैं। अच्छे एक्शन सीक्वेंस के साथ शो को बनाया गया है, जिसमें इंट्रस्टिंग कहानी भी देखने को मिलेगी जो आपको प्लॉट से पूरी तरह से जोड़ने की आगे के एपिसोड देखने के लिए।

क्या ये शो फैमिली फ्रेंडली है?

अभी तीन एपिसोड में जो कुछ भी दिखाया गया है वो पूरी तरह से फैमिली फ्रेंडली केटेगरी मे आता है लेकिन ऐसा आभास हो रहा है कि आगे कुछ एडल्ट सीन्स देखने को मिल सकते है।

निष्कर्ष:

क्राईम थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए यह एक अच्छी सीरीज है जिसमें कहानी भले ही नई नहीं है, इस तरह के कई शो आपने देखे होंगे जिसमें एजेंट का टीमवर्क देखने को मिला होगा। कुछ इस तरह की कहानी आपको इस शो में भी देखने को मिलेगी लेकिन इंगेजिंग एलिमेंट्स के साथ।अभी शो के सिर्फ तीन एपिसोड रिलीज़ हुए है जो इंगेजिंग है इसका फाइनल रिव्यु बाकी के एपिसोड रिलीज़ होने के बाद किया जायेगा।

READ MORE

Malaika Arora: ब्रेकअप के बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को किया प्यार भरा बर्थडे विश

Son of sardaar 2 Teaser: धमाकेदार टीजर के साथ अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 की दिखी झलक

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts