हर साल की तरह इस साल भी बिग बोस एक नए रूप में अपना सीजन 19 लेकर आने वाला है खबरों की माने तो सिंगर और रैपर डिनो जेम्स को इस बार के बिग बॉस 19 में शामिल होने के लिए अप्रोच किया जा रहा है जानते है डिनो जेम्स के बारे में।
डिनो जेम्स कौन हैं
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में डिनो जेम्स विनर रह चुके हैं डिनो जेम्स सिंगर और रैपर हैं जिन्होंने यूट्यूब पर लॉस एल्बम्स, गिरगिट, वो जैसे गानों के साथ अपने म्यूजिक और रैपिंग के सफर की शुरुआत की थी। न्यू जनरेशन और सोशल मीडिया के बीच डिनो जेम्स काफी पॉपुलर है खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में उन्होंने बहुत मेहनत से खुद को जीत दिलाई।

इनकी जिंदगी संघर्ष से भरी हुई है। पिछले कुछ समय में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है कि अगर आपके अंदर थोड़ा सा भी टैलेंट है तो यहां आपको कामयाबी हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे ही डिनो जेम्स ने अपने टैलेंट के बल से यूट्यूब का सहारा लेते हुए म्यूजिक और रैपिंग की शुरुआत की और इन्हें यहां सफलता भी हासिल हुई। मध्य प्रदेश के भोपाल में जन्मे डिनो जेम्स ने अपने करियर की शुरुआत रैपिंग से ही की थी ये अपने मोटिवेशनल रैपिंग की वजह से खासा लोकप्रिय हैं।
बिग बॉस 19 के लिए डिनो जेम्स को क्यों किया गया अप्रोच ?
खबरों के माने तो डिनो जेम्स को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया जा रहा है उनको अप्रोच करने की एक वजह यह भी है की डिनो जेम्स आज के यूथ और नई जनरेशन, सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। खतरों के खिलाड़ी 13 के बाद उनकी लोकप्रियता में वृद्धि देखने को मिली है डिनो जेम्स अपने भावात्मक और मोटिवेशनल इंस्पिरेशन रैपिंग की वजह से जाने जाते हैं।
डिनो जेम्स का विवादों से दूर-दूर तक नाता नहीं रहा,उनकी जिंदगी में बहुत सारी परेशानियां आई पर उन्होंने इन परेशानियों का डट के सामना किया और सफलता हासिल की। एक छोटे से शहर से आने वाले डिनो जेम्स आज मुंबई में अपना खुद का मुकाम हासिल कर चुके हैं। यही वजह है कि डिनो जेम्स को सलमान खान के अपकमिंग शो बिग बॉस सीजन 19 के लिए अप्रोच किया जा रहा है पर अभी तक डिनो जेम्स की ओर से आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है कि वह इस नए शो में शामिल होंगे या नहीं।

सलमान खान के बिग बॉस सीजन 19 में इस बार क्या होगा खास ?
खबरों की माने तो सलमान खान का बिग बॉस सीजन 19 अब तक का सबसे बड़ा सीजन होने वाला है। बिग बॉस को 3 अगस्त 2025 से प्रीमियर किया जाएगा हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही इस शो को होस्ट करने वाले हैं। जैसा कि हर सीजन में होता है शो का अंत इस बार भी जनवरी 2026 में होगा बिग बोस सीजन 19 के मनोरंजन के इस नए डोज के लिए आपको 3 अगस्त 2025 तक का इंतजार करना होगा,पर अभी तक मेकर की ओर से यह नहीं बताया गया है के इसे 3 अगस्त से रिलीज़ किया जायेगा।
इस बार कुछ नए टास्क गेम और शो की जीवन शैली में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।जिससे की इस बार का सीजन 19 पहले के मुताबिक नया और भी मनोरंजक साबित होने वाला है। हर सीजन के जैसा ही इस बार भी कुछ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर,टीवी एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को अप्रोच किया जा रहा है।

डिनो जेम्स और रियलिटी शो
डिनो जेम्स पहले भी खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा बन चुके हैं जहां पर इन्होंने अपनी हिम्मत लगन और आत्मविश्वास के बल पर जीत हासिल की थी यही वह वक्त था जब डिनो जेम्स सोशल मीडिया से लेकर छोटे शहरों में पापुलैरिटी बटोरते दिखाई दिए। डिनो जेम्स का शांत स्वभाव लोगों को काफी पसंद आया था यही वजह है कि बिग बॉस 19 के लिए इन्हे अप्रोच किया जा रहा है।
बिग बोस 19 में अप्रोच किये जाने पर फैंस की प्रतिक्रिया
जब से यह खबर सोशल मीडिया एक्स के बिग बॉस 24×7 नाम के हैंडल से साझा की गई,के खतरों के खिलाड़ी 13 के विजेता फेमस रैपर डिनो जेम्स को बिग बॉस सीजन 19 के लिए अप्रोच किया जा रहा है इससे इनके फैन में उत्साह दिखाई दे रहा है। इनके फैंस एक बात अच्छे से जानते है कि वह अपनी जिंदगी में रियल रहना ज्यादा पसंद करते हैं तो अगर वह बिग बॉस 19 का हिस्सा बने तो यहां ड्रामा कम और रियलिटी ज्यादा दिखाने की कोशिश करेंगे फैन का मानना है कि डिनो जेम्स को इस बार के बिग बोस सीजन 19 में हिस्सा लेना चाहिए लोग इनके निजी स्वभाव को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
क्या डिनो जेम्स बनेगे बिग बॉस 19 का हिस्सा
डिनो जेम्स ने अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है कि वह सलमान खान के बिग बोस सीजन 19 में हिस्सा लेंगे या नहीं पर फैंस की प्रतिक्रियाएं और उत्साह को देखते हुए हो सकता है कि डिनो जेम्स इस बार सीजन 19 का हिस्सा बने क्योंकि वह अपने फ्रेंड को कभी भी निराश होता नहीं देख सकते हैं।
READ MORE











