कोरिया की बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस Nam Ji Hyun जो इससे पहले गुड पार्टनर नाम के कोरियन शो मे नज़र आचुकी है क्या एक बार फिरसे इस शो के सीक्वेल पार्ट मे नज़र आएंगी? ये सवाल फैंस के दिलों मे काफी बेचैनी पैदा कर रहा है क्योंकि इस सवाल का जवाब अभी पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है।
आपको बता दे कि 24 जून को अलग अलग न्यूज़ एजेंसी के द्वारा ये खबर सामने आयी है कि गुड पार्टनर के सीजन 2 मे भी Nam Ji Hyun जैसी कलाकार देखने को मिल सकती है।
#NamJiHyun reportedly decided that she will not be joining the cast of SBS drama <#GoodPartner2> due to scheduling conflicts.
— K-Drama Casting (@kdramacasting) June 24, 2025
Filming will begin in 1st half of 2026.#JangNara #KimJunHan #JiSeungHyun pic.twitter.com/6kFYTMZGSp
25 जून 2025 को Nam ji hyun की एजेंसी मैनेजमेंट की तरफ से ये इस बात को कन्फर्म कर दिया गया है कि सीजन 2 मे इनकी उपस्थिति पर अभी चर्चा चल रही है और ज़्यादातर उम्मीद yhi है कि ये शो के इस दूसरे सीजन मे भी इम्पोर्टेन्ट रोल करती हुई नज़र आ सकती है।
इस शो की कहानी एक वास्तविक वकील के द्वारा लिखी गयी है। गुड पार्टनर नाम की इस सीरीज की कहानी दो अलग अलग वक़ीलों के संघर्ष को दिखाती है जो विशेष रूप से तलाक के लिए काम करते है।इनमे से एक तो एक्सपीरियंस होल्डर वकील है जो अपने क्षेत्र मे पूरी तरह से निपुण है तो दूसरी तरफ एक नौसिखिया वकील देखने को मिलेगा जिसे अभी एक्सपीरियंस लेना बाकी है।
गुड पार्टनर नाम के इस शो का पहला सीजन पिछले साल जुलाई से सितंबर तक स्ट्रीम हुआ था जो अपनी बेस्ट कास्ट टीम और महिलाओ से जुड़ी हुई स्टोरी लाइन की वजह से दर्शकों के द्वारा बहुत ज़्यादा पसंद भी किया गया था।
आपको बता दे कि इस शो मे nam ji hyun इस शो मे नए वकील का रोल करती नज़र आयी थी।इस रोल के लिए उन्हें 2024 मे पुरुस्कारित भी किया गया था।शो की लोकप्रियता को देखते हुए इसके सीसन 2 की घोषणा अप्रैल 2025 मे कर दी गयी थी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Choi Yoon-Ra Pregnancy Announcment: 32वें जन्मदिन से एक दिन पहले अभिनेत्री ने किया बेबी बम्प फ्लॉन्ट