कोरिया की बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस Choi Yoon-Ra जिनका जन्म 26 जून 1992 को हुआ था अपने 32वें जन्म दिन पर इन्होंने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। पिछले साल नवंबर मे शादी के बंधन में बंध चुकी चोई यून ने अपनी शादी का 1 साल पूरा होने से पहले ही मां बनने की खुशखबरी फैंस को दे दी है। आपको बता दें कि यह चोई यून ब्लाइंड, नो थैंक यू सीजन 1 और 2 और द लव इन योर आइज जैसे शोज में पहले भी काम कर चुकी है।
अपने जन्मदिन के पूरे एक दिन पहले इस अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें बेबी बम्प को पूरी तरह से फ्लॉन्ट कर रही है। फोटो शेयर करने के साथ-साथ एक मैसेज भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ” प्रेगनेंसी- मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है। मुझे उम्मीद थी की चीज बिल्कुल वैसी नहीं होगी जैसी मैंने योजना बनाई थी, लेकिन मैं बहुत आभारी हूं कि यह ठीक उसी समय हुआ जब मैं उम्मीद की थी। बच्चा और मैं दोनों स्वस्थ हैं। “
Choi Yoon ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह जींस और सफेद शर्ट पहने हुए नजर आ रही है। तस्वीर को अपनी गहरी मुस्कान से इतना ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया है कि देखते ही लोग इनकी खूबसूरती पर मोहित हो जाये। फोटो में बेबी बम को दिखाते हुए Choi Yoon बहुत ज्यादा खुश नजर आ रही हैं। साथ में एक अल्ट्रासाउंड इमेज भी शेर की है जिसके जरिए उन्होंने लोगों के साथ ही अभी शेयर किया है,
कि वह एक बेटी की मां बनने वाली है जिसके लिए उन्होंने निकनेम भी सोच रखा है। अपनी होने वाली बेटी को Choi Yoon, MooMoo नाम देंगी। अभी हाल मे choi yoon अपने upcoming ड्रामा की प्रीमियर के लिए उत्साहित है जो अगले महीने स्ट्रीम किया जायेगा और इस अपकमिंग ड्रामा का नाम है My Girlfriend is a Tough Guy।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
ironheart Miniseries: आयरनहार्ट हिंदी डबिंग में क्या है खास जाने