मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की एक मिनी-सीरीज आयरनहार्ट ironheart को जिओहॉटस्टार पर हिंदी डब्ड के साथ रिलीज कर दिया गया है अभी इसके सिर्फ तीन एपिसोड ही आए हैं आईए जानते हैं कैसी है यह वेब सीरीज। आयरनहार्ड का जब ट्रेलर आया था तब इसके ट्रेलर को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था जोकि इसके ट्रेलर के डिसलाइक बटन को देखकर साफ पता लगता है।
इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी डबिंग में भी इसे जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। यहां कहानी एक लड़की रिरी विल्यम्स की दिखाई गई है जो की आयरन मैन का अब तक का सबसे स्ट्रांग सूट बनाने वाली है। अगर आप इसे आयरन मैन से जोड़कर देखेंगे तो निराशा हाथ लगेगी क्योंकि अभी तक आए तीनों एपिसोड आयरन मैन से कनेक्ट नहीं करते।

मेकर को यह वेब सीरीज सेपरेट ही रखना चाहिए थी जिससे लोग इस शो से, खुद को ज्यादा कनेक्ट कर पाते,पर इसे आयरन मैन से कनेक्ट किया गया है और ये कहीं से भी, आयरन मैन से कनेक्ट नहीं दिखाई पड़ती। आयरन मैन वह था जो अफगानिस्तान में जाकर आतंकवाद से जूझते हुए मासूम लोगों की मदद करता है,वह सिर्फ अच्छाई के वास्ते काम करता है यहां पर ये लड़की चोरों के साथ मिलकर गलत तरह के कामों को अंजाम देने लगती है।
वेबसीरीज में रिरी विल्यम्स का जो सूट दिखाया गया है इस सूट में रियलिस्टिक फील नहीं आती। साथ ही वह इसे बड़ी आसानी से बना भी लेती है। अगर आयरन मैन के बाद किसी दूसरे आयरन मैंन को बनाना ही था तो आयरन मैन में दिखाए जाने वाला छोटे लड़के को आयरन मैन बनना चाहिए था,

इसकी वजह यह है कि आयरन मैन 3 के अंदर उस लड़के और आयरन मैन के बीच अच्छा रिश्ता देखने को मिला था। आईएमडीबी वेबसाइट पर आयरनहार्ट (ironheart) को सिर्फ और सिर्फ 5.3/10 की रेटिंग ही मिली है रॉटेन टोमेटो पर भी 70% की एवरेज रेटिंग मिली है।
जिससे यह साफ जाहिर होता है कि दर्शकों को ये सीरीज कुछ खास पसंद नहीं आ रही। यहां ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता है जिससे आपको यह सीरीज खुद से बांध ले।सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है की इसे आयरन मैन से जोड़ कर दिखाना।यहां ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता है जिसकी तारीफ की जाए जो भी चीज दिखाई गई है वह इससे पहले कई वेब सीरीज और फिल्मों में दिखाया जा चुका है।
READ MORE