धनुष और नागार्जुन की कुबेर और आमिर खान की सितारे जमीन पर दोनों ही फिल्में एक साथ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थीं जहाँ पहले दिन कुबेर ने बॉक्स ऑफिस पर 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं सितारे जमीन पर ने अपने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये से खाता खोला। पहले दिन कुबेर ने सितारे जमीन पर से 4.05 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई करके बाजी मारी।
दूसरे दिन कुबेर का कलेक्शन रहा 16.5 करोड़ रुपये का तो वहीं सितारे जमीन पर ने शानदार उछाल लेते हुए 20.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब दूसरे दिन सितारे जमीन पर ने कुबेर से 3.7 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई की।
तीसरे दिन कुबेर का कलेक्शन रहा 17.35 करोड़ रुपये और “सितारे जमीन पर” ने कमाए 27.25 करोड़ रुपये। तीसरे दिन सितारे जमीन पर ने कुबेर से 9.9 करोड़ रुपये ज्यादा कलेक्शन किया।
पाँचवें दिन का कलेक्शन मिलाकर कुबेर का कुल कलेक्शन रहा 60.90 करोड़ रुपये वहीं सितारे जमीन पर के शुरुआती पाँचवें दिन के कलेक्शन को देखें तो यह बनता है 75.15 करोड़ रुपये का। “सितारे जमीन पर कुबेर से लगभग 23.4% आगे है।
कुबेर का बजट है 120 करोड़ रुपये और इसे हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल होने के लिए तकरीबन 190 करोड़ से 250 करोड़ के बीच कलेक्शन करना होगा। “सितारे जमीन पर” का बजट 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है तो इसे हिट होने के लिए लगभग 135 करोड़ से 190 करोड़ के बीच कलेक्शन करना पड़ेगा। तभी यह हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल हो सकेगी। जिस तरह से दोनों फिल्में प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं, उसे देखकर तो लगता है कि दोनों ही फिल्में अपने बजट को आसानी से रिकवर कर लेंगी। इसके बाद म्यूज़िक राइट्स, डिजिटल राइट्स, और OTT के माध्यम से भी पैसा जुटाया जाता है।
READ MORE







