कुबेर और सितारे जमीन पर: दोनों में से किसने मारी बाजी?

Published: Wed Jun, 2025 2:23 AM IST
Kuber vs Sitaare Zameen Par box office

Follow Us On

धनुष और नागार्जुन की कुबेर और आमिर खान की सितारे जमीन पर दोनों ही फिल्में एक साथ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थीं जहाँ पहले दिन कुबेर ने बॉक्स ऑफिस पर 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं सितारे जमीन पर ने अपने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये से खाता खोला। पहले दिन कुबेर ने सितारे जमीन पर से 4.05 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई करके बाजी मारी।

दूसरे दिन कुबेर का कलेक्शन रहा 16.5 करोड़ रुपये का तो वहीं सितारे जमीन पर ने शानदार उछाल लेते हुए 20.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब दूसरे दिन सितारे जमीन पर ने कुबेर से 3.7 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई की।

तीसरे दिन कुबेर का कलेक्शन रहा 17.35 करोड़ रुपये और “सितारे जमीन पर” ने कमाए 27.25 करोड़ रुपये। तीसरे दिन सितारे जमीन पर ने कुबेर से 9.9 करोड़ रुपये ज्यादा कलेक्शन किया।

पाँचवें दिन का कलेक्शन मिलाकर कुबेर का कुल कलेक्शन रहा 60.90 करोड़ रुपये वहीं सितारे जमीन पर के शुरुआती पाँचवें दिन के कलेक्शन को देखें तो यह बनता है 75.15 करोड़ रुपये का। “सितारे जमीन पर कुबेर से लगभग 23.4% आगे है।

कुबेर का बजट है 120 करोड़ रुपये और इसे हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल होने के लिए तकरीबन 190 करोड़ से 250 करोड़ के बीच कलेक्शन करना होगा। “सितारे जमीन पर” का बजट 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है तो इसे हिट होने के लिए लगभग 135 करोड़ से 190 करोड़ के बीच कलेक्शन करना पड़ेगा। तभी यह हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल हो सकेगी। जिस तरह से दोनों फिल्में प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं, उसे देखकर तो लगता है कि दोनों ही फिल्में अपने बजट को आसानी से रिकवर कर लेंगी। इसके बाद म्यूज़िक राइट्स, डिजिटल राइट्स, और OTT के माध्यम से भी पैसा जुटाया जाता है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Panchayat Season 4 Cliffhanger: प्रधान जी बनेंगे विधायक।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read