दोस्तों, आज हम बात करेंगे अगस्त 2024 में रिलीज हुई टॉप 6 बेस्ट थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज के बारे में, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए। इनमें ‘असुर’ जैसा सस्पेंस, ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी स्टोरीलाइन और ‘गंदी बात’ जैसा नशा है, जो आपके सावन महीने को रोमांचक बनाएगा और आपको एक्शन का भरपूर डोज देगा।
1. बुल्ली और बुलबुल
यह सीरीज एक रोमांटिक ड्रामा थ्रिलर है, जिसमें प्यार के हर रंग को दिखाने की कोशिश की गई है। यह वेब सीरीज A-रेटेड है, इसलिए इसे परिवार के साथ देखने से बचें। यह वेब सीरीज अल्ट बालाजी ऐप पर उपलब्ध है, जो मुफ्त नहीं है।
2. पूर्वांचल
यह वेब सीरीज एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी है, जिसके क्षेत्र में अपराध चरम पर है और क्राइम रेट लगातार बढ़ रहा है। पूर्वांचल की गलियों को अपराध मुक्त करने की कहानी इसमें दिखाई गई है। यह सीरीज धमाकेदार एक्शन सीन्स से भरी है, जो आपके खून को उबाल देगी। इसे आप चौपाल टीवी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
3. तुझपे मैं फिदा
इस वेब सीरीज की कहानी में हीरो के साथ एक ऐसी घटना होती है, जिसके कारण उसे किन्नर बना दिया जाता है। इसमें एक खूबसूरत लव स्टोरी भी दिखाई गई है, जिसमें हीरो किस तरह हीरोइन को पाता है और अपने साथ हुए इस घिनौने कृत्य के दोषियों को ढूंढता है। यह वेब सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर मुफ्त में उपलब्ध है।
4. क्राइम ऑफ डिजायर
इस वेब सीरीज की कहानी पति-पत्नी के बीच की इच्छाओं पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि पति अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए तरह-तरह की कोशिशें करता है। यह वेब सीरीज होइचोई पर उपलब्ध है।
5. 10 जून की रात
तुषार कपूर स्टारर यह वेब सीरीज बेहद रोमांचक है। कहानी में तुषार कपूर एक थिएटर मालिक के रूप में नजर आते हैं, जो हमेशा सोचते हैं कि उनकी जिंदगी में कोई लड़की आए। तभी उनके थिएटर में एक लड़की उनसे मिलने आती है, लेकिन बाद में उसी लड़की की लाश उनके थिएटर से बरामद होती है, जिसके कारण तुषार फंस जाते हैं। वह खुद को बेकसूर कैसे साबित करते हैं, यही इस वेब सीरीज का आधार है। इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
6. बृंदा
यह वेब सीरीज एक कल्ट-बेस्ड स्टोरी है, जिसमें कुछ लोग ईश्वर को नहीं मानते और जो लोग मानते हैं, उन्हें जान से मार देते हैं। सीरीज में हीरोइन की कहानी अलग चलती है, जिसमें भाई-बहन का एंगल दिखाया गया है, जो काफी प्रभावशाली है। इस वेब सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
READ MORE