जानिए पंचायत सीजन 5 रिलीज़, कब आएगा प्राइम विडिओ पर”

Published: Tue Jun, 2025 9:08 AM IST
panchayat season 5 Release update

Follow Us On

23 जून के खत्म होते ही रात का 12 बजा,जैसे ही 24 जून मंगलवार का दिन लगा पंचायत सीजन 4 को प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया गया। जिस सीजन का सबको बेसर्ब्री से इंतज़ार था। पंचायत सीजन 4 को सीजन 3 से पूरे 1 साल 27 दिन के बाद रिलीज़ किया गया है। पंचायत के पहले सीजन और दूसरे सीजन में अगर अंतराल देखा जाये तो यह बनता है लगभग 2 साल 1 महीने दूसरे सीजन और तीसरे सीजन के बीच का अंतराल था,

दो साल का अब फाइनली जब इसका सीजन ४ भी रिलीज़ हो गया है तो दर्शको के मन में एक सवाल तो ज़रूर उठ रहा होगा के आखिर इसका पंचायत सीजन 5 हमें कब तक देखने को मिल सकता है आगे अपने इस आर्टिकल के माधयम से जानेगे के पंचायत का सीजन 5 की कब तक रिलीज़ होने की सम्भावना है।

पंचायत सीजन 4 में टोटल 8 एपिसोड है और इन आठो एपिसोड का अंत तो हो गया है,पर अभी यह शो अपने दर्शको को छोड़ कर जाने वाला नहीं, क्युकी पंचायत के सीजन 4 के खत्म होते होते द वायरल फीवर (TVF) के अरुणाभ कुमार और चन्दन कुमार के साथ ही पंचायत के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने इस बात का हिंट दे दिया है के, पंचायत का सीजन 5 भी आता दिखाई देगा। इस बात का इशारा आठवे शो में कर दिया जाता है के मायूस न हो भारत की लोकप्रिय वेबसिरीज इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं है।

Panchayat Season 5 Release Update

क्या ख़ास है पंचायत के सीजन 4 में

द वायरल फीवर (TVF) ने एक बार फिर से यह बता दिया के वह कंटेंट बनाने में राजा है सीजन ४ के आठ एपिसोड कुछ इस तरह से है –

  1. केस-मुकदमा-38 मिनट
  2. ज़ख्म-33 मिनट
  3. वचन-31 मिनट
  4. शक्ति प्रदर्शन-36 मिनट
  5. आशीर्वाद-34 मिनट
  6. संजीवनी-34 मिनट
  7. ड्रामाबाज़-46 मिनट
  8. दबदबा-46 मिनट

कहानी की शुरुवात मज़ेदार है, जहा सचिव जी ,प्रह्लाद चंद्र पांडे जी और विकास, परलाद चा की छत पर बैठ कर जम कर रम पी रहे होते है सचिव जी ठहरे बियर पीने वाले रम इनको पचती नहीं पहुंच जाते है सीधे बनराकस को सॉरी बोलने थप्पड़ कांड के लिए पर बनराकस तो बनराकस है वो रखता है सचिव जी के सामने कुछ शर्ते जिन शर्तो को सचिव जी को मानना ठीक नहीं लगता।

पंचायत के पहले के सीजन जैसा ही यहाँ भी हर एपिसोड में मज़ेदार किस्से देखने को मिलेंगे फिर चाहे वो इनकम टेक्स का छापा हो,बृज भूषण दुबे के ससुर का अपनी बेटी मंजू देवी के घर पर आना,इलेक्शन कैम्पेन के दौरान विकास की पत्नी संगीता पर क्रांति देवी के द्वारा लांछन लगाना वो भी प्रह्लाद चा के साथ, बिनोद का मंजू देवी के घर खाने पर आना,प्रह्लाद चंद्र पांडे और विकास के बीच का भावात्मक रिश्ता आंख में आंसू लाने का काम कर रहा है।सचिव जी की प्रेम कहानी भी थोड़ी सी आगे बढ़ती दिखाई देती है।

इन सबके साथ सीजन ४ के सभी कैरेक्टर के कॉमेडी से भरे डायलॉग पिछले सीजन के जैसे ही देखने को मिलते है। मंजू देवी और संगीता के बीच इलेक्शन में जीतने की तैयारी सफाई अभियान में दोनों ही पार्टी का आगे से आगे हिस्सा लेना टॉयलेट साफ़ करने जैसे सीन काफी मज़ेदार है। 6 और 7 वे एपिसोड से जितने भी सवाल एक दर्शक के तौर पर आपके अंदर होते है उन सवालों के जवाब मिलना शुरू हो जाता है। जैसे की प्रधान पति बृज भूषण दुबे को गोली किसने मारी।

Panchayat Season 5 Release Update

पंचायत सीजन 5 रिलीज़

ottplay के अनुसार पंचायत सीरीज में रिंकी के कैरेक्टर को निभाने वाली संविका ने बताया की सीजन 5 को बनाने की प्रतिक्रिया शुरू कर दी गयी है सम्भावना यही है के साल 2026 के मध्य या फिर लास्ट तक सीजन 5 को रिलीज़ किया जा सकता है। 2025 के अंत में या फिर 2026 में सीजन 5 की शूटिंग आरम्ब कर दी जाएगी अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है एक बार कहानी पूरी हो जाये फिर सीजन 5 पर काम शुरू हो जायेगा। पर मेकर की ओर से अभी किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है पर संविका के द्वारा बताई गयी बातो से तो यही ज़ाहिर होता है के सम्भवता पंचायत के सीजन 5 को 2026 के मध्य से लेकर अंत तक प्राइम विडिओ पर रिलीज़ किया जा सकता है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Sardaar ji 3: दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 क्या अब नहीं होगी रिलीज जाने यहां

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read