Head Over Heels:पहले एपिसोड से पहले जाने कुछ दिलचस्प झलकियां

Published: Tue Jun, 2025 10:04 AM IST
Head Over Heels

Follow Us On

Tvn ओरिजिनल कोरियन शो अपने प्रीमियर के लिए तैयार है। रिलीज़ से पहले ही शो से जुड़ी कुछ ऐसी झलकियां सामने आयी है जिन्हें जानने के बाद आप हर हाल मे इस शो को दलहन चाहेंगे। आपको बता दें कि यह शो एक लोकप्रिय वेबटून पर आधारित है जिसकी कहानी एक ऐसे लड़के के साथ आगे बढ़ती है जो काल्पनिक रोमांस के साथ आगे बढ़ता है।इस बदकिस्मत लडके के जीवन मे बहुत जल्द मौत लिखी है लेकिन इसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसकी लाइफ मे उसके सच्चे और पहले प्यार की एंट्री होती है।Cho yi hyun, Park Seong के रोल मे देखने को मिलेगी जो एक हाई स्कूल स्टूडेंट है लेकिन दोहरी जिंदगी जी रही होती है जो हर रात एक जादूगरनी बन जाती है।

कैसे होगी शो के पहले सीन की शुरुआत?

शो के पहले सीन की शुरुआत मुख्य कलाकार ग्योन यो के साथ होती है जो seong के द्वारा कही गयी बात को याद करता है और मन ही मन मुस्कुराता है। उसके मन में seong के द्वारा बोले गए डायलॉग चल रहे होते हैं जिसमें वो कहती है कि, ” ऐसी चीजों पर मुस्कुराओ मत, मुस्कुराने से बुरी चीज बेहतर नहीं हो जाती। और मन ही मन Seong ये सोच रही होती है कि उसे जादूगर होना चाहिए मुझे नहीं… “

उसके बाद आगे के सीन में आपको ग्योन यू देखने को मिलेंगे जो तीरंदाजी का प्रयास कर रहे होते हैं। चुपचाप खड़ा होकर वो एक छात्र को प्रैक्टिस करते हुए देखता रहता है। इसके साथ ही उसे अपना अतीत याद आ जाता है जब वह तीरंदाजी रेंज में था और लगातार तीन परफेक्ट टेन स्कोर कंप्लीट कर चुका था। तभी दिखाया गया है कि ग्योन यू अपने साथियों की तरफ देखता है जो उसका बहुत हल्की मुस्कान के साथ अभिवादन करते है। लेकिन तभी आपके मन में एक सवाल पैदा होगा कि आखिर क्यों इसकी सफलता को इतनी उदासीनता से देखा गया।

Head Over Heels 2

लेकिन तभी अचानक से पूरा सीन प्रेजेंट में बदल जाता है जब seong के साथी छात्र उसका ज़ोरदार तालियों से स्वागत कर रहे है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

जानिए पंचायत सीजन 5 रिलीज़, कब आएगा प्राइम विडिओ पर”

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts