टीवीएन ओरिजिनल कोरियन शो जिसे इंडिया में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है, इस शो ने अब तक की हाईएस्ट रेटिंग हासिल की है और इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है। शो के टोटल 12 एपिसोड है जिसमें से अभी तक 10 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और अब दर्शकों को इसके बाकी बचे दो एपिसोड का इंतजार बेसब्री से है।
रोमांस से भरपूर दो बहनों की कहानी वाला यह शो क्यों इतना खास है और क्यों आपको इसके लास्ट दो एपिसोड को किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए यहां जानेंगे उसके पीछे के कुछ कारण।
अवर अनरिटन सियोल लास्ट एपिसोड रिलीज डेट:

1 घंटा 20 मिनट के रनिंग टाइम वाले इसके बाकी बचे दो एपिसोड आपको 28 और 29 जून 2025 को देखने को मिल जाएंगे। अभी आपको 5 दिन का इंतजार और करना होगा कहानी के अंत को जानने के लिए। शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए पार्क बो यंग,पार्क जिन यंग और Ryu Kyung Soo जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।
आइये जानते है शो के कुछ प्लस पॉइंट्स जो इसमें बोले गए डायलॉग्स है जिसकी वजह से आपको ये शो ज़रूरत ट्राई करना चाहिए। शो का एक डायलॉग है कि, “कल बीत चुका है, कल बहुत दूर है और आज अभी भी अज्ञात है।” शो की कहानी मुख्य रूप से यू मी जी के साथ आगे बढ़ती है जो ट्रैक एथलीट बनने का सपना देखती है लेकिन वो पूरी तरह से निराशा मे डब जाती है जब अपने सपने को टूटता हुआ देखती है।
तब यू मी जी की दादी उसे मोटिवेट करने के लिए यह लाइन बोलती है कि कल बीत चुका है, बहुत दूर है और आज अभी भी अज्ञात है, चलो आज को जीते हैं। और दादी के यह शब्द इतने ज्यादा ताकतवर होते हैं कि यू मी जी एक बार फिर से खड़े होने की ताकत देने में कामयाब रहते हैं।
“किसी भी ऐसी चीज को पकड़ लो जो थोड़ी भी अच्छी, आनंददायक या सुखद हो। “
शो में बोला गया यह एक डायलॉग भी हमें दिखता है कि शो कितना ज्यादा मोटिवेटिव और लविंग कंटेंट के साथ बनाया गया है। हान से जिन जो अपने दादा की मृत्यु के बाद मैनेजर की नौकरी छोड़कर खेती करने के लिए गांव चला जाता है।
तब उसकी मुलाकात उसके ही खेत में काम कर रही यू मी राय से होती है जो पूरी तरह से टूटी हुई है और खुद को अकेला महसूस कर रही है। तब यह डायलॉग के “किसी भी ऐसी चीज को पकड़ो जो थोड़ी भी अच्छी आनददायक या सुखद हो।” बहुत ज्यादा हिम्मत देने का काम करता है और यू मी राय एक बार फिर अपने लिए फैसला लेने योग्य बन जाती है।
अगर आप भी इस तरह के मोटिवेशनल इमोशनल और रोमांस वाले शो को मिस करना नहीं चाहते हैं तो यह शो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जायेगा।
READ MORE







