Khesari Lal Yadav New Song: खेसारी लाल यादव का ‘नथुनिया 2’ मचा रहा है धमाल सलमान की हीरोइन डेजी शाह के लुक ने लूटी महफिल

khesari-lal-yadav-nathuniya-2-release-daisy-shah-bhojpuri-song-trending-2025

Khesari Lal Yadav New Song Nathuniya 2: ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नथुनिया 2 सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर आज रिलीज कर दिया गया। खेसारी लाल यादव के द्वारा गाए इस गाने को लिखा गया है, कृष्णा बेदर्दी के द्वारा, गाने के लिरिक्स शानदार है जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि जल्दी हीं ये इंस्टाग्राम पर रील के माध्यम से ट्रेंडिंग होने वाला है।

खेसारी लाल यादव का नया गाना नथुनिया 2

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की आत्मा कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का एक नया गाना डेजी शाह के साथ रिलीज किया गया है। गाने में डेजी शाह लाल कपड़ों में शानदार दिखाई दे रही है। खेसारी लाल यादव के बारे में तो सभी जानते है उनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगते हैं।

अभी जल्दी खेसारी लाल यादव का एक नया गाना ‘तेरे प्रेम में पागल,प्रेमानंद महाराज के ऊपर आया था, जिसे लोगों का बहुत प्यार मिला, पर अब खेसारी लाल यादव सलमान खान के साथ काम कर चुकी उनकी हीरोइन डेज़ी शाह के साथ नथुनिया 2 को लेकर आए हैं।

खेसारी लाल यादव के साथ नथुनिया 2 में दिखाई देने वाली डेज़ी शाह के बारे में

डेज़ी शाह का जन्म मुंबई में हुआ था। डेजी शाह एक्टर मॉडल और डांसर है। डेजी ने सलमान खान की फिल्म मैने प्यार क्यों किया और तेरे नाम मैं बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था बाद में यह जय हो में सलमान खान के अपोजिट दिखाई दी इसके अलावा डेजी शाह हेट स्टोरी 3, रेस 3, गुजरात 11 अन्य तमिल फिल्मों में भी नजर आई डेजी टेलीविजन पर भी दिखाई दी जिनमें से खतरों के खिलाड़ी 13 जैसा रियलिटी शो शामिल है।

नथुनिया 2 को लेकर फैन की प्रतिक्रिया

नथुनिया तू गाने के रिलीज होते ही फैन की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई है एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है

” अरे बाबू इंटरनेशनल स्टार खेसारी लाल यादव जी के इस गाने को इतना बड़ा बना दीजिए कि लगना चाहिए कि शेर बाहर आ गया है और अब पूरे देश पर यह कब्जा जमा लेगा”

एक दूसरा यूजर लिखता है कि

“वह क्या गाना है यार दिल खुश कर दिया”

वही एक और यूजर लिखते हुए अपनी बात कह रहा है कि

“जो हर जगह अपना जलवा दिखाते हैं उसे बिहारी कहते हैं जो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना झंडा लहरा दे उसे खेसारी कहते हैं”।

READ MORE

Anupama: टीआरपी में नंबर 1 पर रहने वाला शो अनुपमा के सेट पर लगी भीषण आग

सलमान खान ने कपिल शर्मा शो में शादी और बीमारियों पर की खुलकर बात

Manada Kadalu Review: क्या हो जब फैसला लेने के बाद हो पछतावा, वो भी सच्चे प्यार के लिए

सलमान खान का हेल्थ अपडेट: ट्राइजेमिनल न्यूरलजिया से जूझ रहे हैं, फिर भी नहीं रुका जुनून”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts