टीआरपी में नंबर 1 पर रहने वाला शो अनुपमा के सेट पर लगी भीषण आग

By Anam
Published: Mon Jun, 2025 12:54 PM IST
Anupama TV show set in Mumbai FilmCity caught fire

Follow Us On

टीवी के लोकप्रिय शो अनुपमा को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है। आज सुबह 23 जून को सेट पर शूटिंग शुरू होने से पहले भीषण आग लग गई।जिसकी एक वीडियो मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।फैंस इस खबर से बेहद परेशान नजर आ रहे है।

अनुपमा के सेट पर लगी आग:

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा टीवी शो जो इस समय लोकप्रिय टीवी धारावाहिक में से एक है इसको लेकर एक खबर सामने निकल कर आई है जिसे जानकर फैंस परेशान हो गए।आज सुबह 23 जून सोमवार को जब शूटिंग शुरू होना थी तो शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले सेट पर आग लग गई।

Anupama Tv Show Set In Mumbai Filmcity Caught Fire

यह आग मुंबई फिल्म सिटी टीवी सीरियल सेट पर लगी है।आग लगने से क्रू मेंबर और सिक्योरिटी गार्ड में अफरा तफरी मच गई।आग का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बुरी तरह से आग की लपटे और धुआं निकल रहा है।

आग बुझाने की कोशिश:

सुबह शूटिंग शुरू होने से पहले आग लगते ही नगर निगम को इकतेला की गई है।सिविक ऑफिसर ने बताया इस घटना की सूचना सुबह 6 बजकर 10 मिनिट पर दी गई फौरन मौके पर चार दमकल गाड़िया और ट्रक भेजे गए है जिनसे आग बुझाने की कोशिश की गई।यह आग सेट के टेंट में लगी थी।शुक्र है अभी तक किसी को चोट पहुंचने कि कोई खबर सामने नहीं आई है।आग बुझाने की पूरी कोशिश की गई थी।

नंबर 1 शो अनुपमा:

अनुपमा 13 जुलाई 2020 से स्टार प्लस पर आना शुरू हुआ था।और तब से अब तक टीआरपी के मामले ज्यादातर यह शो नंबर 1 पर रहता है।दर्शक इस शो को काफी पसंद करते है।यह शो लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है हर दिन दर्शक शो के नए एपिसोड का इंतेज़ार करते है और अब इस घटना से शो के क्रू मेंबर्स और मेकर्स के साथ साथ फैंस भी काफी चिंतित है।अब देखना यह है क्या इस आग से शो के एपिसोड पर भी फर्क पड़ेगा या जल्द ही नया एपिसोड देखने को मिल पाएगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

सलमान खान ने कपिल शर्मा शो में शादी और बीमारियों पर की खुलकर बात

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read