मुनव्वर फारूकी की मुख्य भूमिका वाली एक वेब सीरीज अमेजॉन एमएक्स प्लेयर के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। क्राईम थ्रिलर ड्रामा पर बनी इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे।
हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम 25 से 30 मिनट के आसपास का है। कहानी आपको गरीब से अमीर होते हुए एक बंदे की देखने को मिलेगी जो 1990 के समय में सेट की गयी है। मुनव्वर फारूकी के साथ इस शो में आपको क्रिस्टल डिसूजा और साकिब अयूब जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे।

इनके अलावा गुलशन ग्रोवर, रज़ा मुराद, आशी सिंह,नवाब शाह, सानंद वर्मा और आकाशदीप अरोड़ा जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे। शो का निर्माण कुर्जी प्रोडक्शन,RVCJ डिजिटल मीडिया और साल्ट मीडिया लिमिटेड प्रोडक्शन कंपनीज के द्वारा किया गया है। आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी, क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है।
फर्स्ट कॉपी सीरीज स्टोरी:
क्राईम और थ्रिलर से भरपूर इस शो की कहानी की शुरुआत आरिफ नाम के एक लड़के से होती है जो मुंबई में एक म्यूजिक कैसेट को चोरी करने की वजह से 4 महीने के लिए जेल चला जाता है। यह सब कुछ 1990 के समय में सेट किया गया है। जब वह जेल से बाहर आता है तो खुद को सीधी राह पर चलाने की लाख कोशिश करने के बाद सीधी राह पर नहीं चल पाता है क्योंकि लाइफ वैसे नहीं चलती है जैसे हम उसे चलाना चाहते हैं बल्कि वह खुद अपने लिए रास्ता चुन लेती है।

फिल्म की कहानी दुनिया की हकीकत को दिखाती है जहां अगर कोई बंदा सीधी राह पर चलना भी चाहता है तो लोग उसकी गलतियां गिनवाने के लिए खड़े रहते हैं और फिर चाह कर भी इंसान खुद में सुधार नहीं ला पाता है ऐसा ही कुछ फिल्म के कैरेक्टर आरिफ के साथ होता है।
जेल से आने के बाद जिस डायरेक्टर के घर में आरिफ काम करता है वह बार-बार उसकी गलतियों पर उसे ज़लील करता रहता है और आखिरकार आरिफ इस काम को छोड़कर फिल्मों की पाइरेसी को निकाल कर बेचने का काम शुरू कर देता है इसके बाद उसके पास अच्छा खासा पैसा आ जाता है।
जैसे ही यह एक पैसे वाला आदमी बन जाता है मोना नाम की लड़की के साथ इसका लव एंगल भी शुरू हो जाता है। आरिफ और मोना की लव स्टोरी पर उसके पायरेसी वाले धंधे का क्या असर पड़ेगा यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
जल्द आएगा सीजन 2:
अगर आपको क्राईम थ्रिलर पर बेस्ड कहानी देखना पसंद है तो यह शो भी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा और एंटरटेनमेंट का सिलसिला सिर्फ यही तक खत्म नहीं होगा बल्कि इसके आगे भी जाएगा क्योंकि सीरीज के लास्ट एपिसोड में इसके सीजन 2 का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। तो उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है जिन्हें इस तरह के ड्रामा देखना पसंद है जिसमें लव इमोशंस और फैमिली ड्रामा के साथ क्राइम थ्रिलर को भी दिखाया जाए।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
शो की कहानी का प्रेजेंटेशन बहुत ही अच्छा है जो आपको कहानी के साथ जोड़े रखने में कामयाब रहता है। कहानी में कुछ नयापन नहीं है इस तरह का कॉन्सेप्ट आपने पहले कई फिल्मों में देखा होगा जिसमें स्पेशली गरीब से अमीर बनने की कहानी दिखाई गई है बस यहां पर अमीर बनने का तरीका थोड़ा सा अलग दिखाया गया है। कहानी भी आपको कई हद तक प्रिडिक्टेबल देखने को मिलेगी जिसमें आपको पहले से ही पता लग जाएगा कि आगे क्या होने वाला है।
निष्कर्ष:
अगर आपको क्राईम थ्रिलर पर बेस्ड कहानी देखना पसंद है तो यह शो आपके लिए है जिसमें आपको सभी एक्टर्स की एक्टिंग और प्रोडक्शन क्वालिटी बेहतरीन देखने को मिलेगी। इसमें आपको एक दो एडल्ट सीन्स और एडल्ट टॉक भी देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से यह फैमिली फ्रेंडली शो नहीं रह जाता है।
लेकिन फिर भी अगर आप एक अच्छा एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो इस शो को जरूर ट्राई करें लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं। अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर अवेलेबल इस सीरीज को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
अजय देवगन की दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघर में करेगी धमाल जाने पूरी खबर