2017 में रिलीज हुई कनाडियन सीरीज का रिमेक कोरियन लैंग्वेज में बनकर तैयार है। इस अपकमिंग ड्रामा की रिलीज डेट एक बहुत ही इंटरेस्टिंग टीज़र के साथ रिवील कर दी गई है। कनाडियन टीवी सीरीज के कोरियन रीमेक का नाम भी मैरी किल्स पीपल है। मेडिकल से रिलेटेड क्राईम ड्रामा सीरीज को पसंद करने वालों के लिए यह मोस्ट अवेटेड सीरीज होने वाली है जिसकी रिलीज में सिर्फ 41 दिन बाकी हैं। आईए जानते हैं कब रिलीज होगा यह अपकमिंग ड्रामा।
मैरी किल्स पीपल रिलीज डेट:
टोटल 12 एपिसोड वाली इस सीरीज की रिलीज डेट 20 जून 2025 को MBC के द्वारा रिवील कर दी गई है। 1 अगस्त 2025 को इस शो का प्रीमियर किया जाएगा। सभी एपिसोड को हफ्ते में दो-दो करके रिलीज किया जाएगा हर फ्राइडे और सैटरडे को एक-एक एपिसोड देखने को मिलेगा। 1 अगस्त को प्रीमियर होने वाले इस शो का अंतिम एपिसोड 6 सितंबर 2025 को देखने को मिलेगा।
कैसा है पहला टीज़र?

इस अपकमिंग कोरियन शो का पहला टीजर MBC शो के ओरिजिनल नेटवर्क के द्वारा रिलीज कर दिया गया है जिसमें Woo So Jung एक ऐसी डॉक्टर के रूप में दिखाई गई है जो मरीजों की पीड़ा को समाप्त करती है। वहीं एक सीन में दिखाया गया है कि वू सो जंग मरीज को शैमपियन का एक गिलास पेश करती है,
जिसके बाद एक मरीज उससे पूछता है कि, ” इसमें कितना समय लगता है? ” इसके जवाब में वू सो जंग कहती है कि “आमतौर पर यह एक ही पल में खत्म हो जाता है।” टीज़र की समाप्ति एक कैप्शन के साथ होती है जिसमें लिखा होता है कि कुछ लोगों के लिए रक्षक दूसरों के लिए हत्यारा। टीज़र बहुत ही इंटरेस्टिंग है जिसे देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता दोगुनी हो गई है।
मैरी किल्स पीपल स्टोरी:
शो की शुरुआत ली बो यंग कोरिया की एक बहुत ही बेहतरीन और खूबसूरत कलाकार के साथ होती है जो इस शो में डॉक्टर वू सो जंग का रोल निभाती हुई देखने को मिलेंगी। यह एक ऐसी डॉक्टर है जो दिन में लोगों की जान बचाती है और रात में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को गुप्त रूप से इच्छा मृत्यु देने का काम करती है।
गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों में आपको मुख्य रूप से ली मिन की देखने को मिलेंगे जो Hyun Woo Ki का रोल निभा रहे हैं। यह एक ऐसा करेक्टर है जो शो में ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित दिखाया गया है। इस मेडिकल क्राइम ड्रामा को पार्क जून वू के द्वारा निर्देशित किया गया है। ये शो बहुत जल्द 1 अगस्त 2025 से आपको देखने को मिल जायेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
28 Years Later Review Hindi: 28 साल बाद की कहानी 28 इयर्स लेटर, क्यों देखे ?







