ज़्यादातर साउथ फिल्मे अपने बेस्ट कंटेंट के लिए जानी जाती है लेकिन अगर साउथ वेब सीरीज को देखा जाए तो, सीरीज के मामले में यह उतना ज्यादा बेस्ट कंटेंट बनाने में कामयाब नहीं रहते हैं लेकिन फिर भी साउथ की कुछ ऐसी वेब सीरीज है जिन्हें उनके कंटेंट के आधार पर बेस्ट कहा जा सकता है। इन्हीं सीरीज में से एक है मलयालम लैंग्वेज में बनी “केरला क्राइम फाइल्स” नाम की सीरीज जिसका सीजन 1, 23 जून 2023 को रिलीज़ किया गया था और अब इसका सीजन 2, 20 जून 2025 को रिलीज कर दिया गया है।
क्या सीजन 2 से पहले 1 देखना है ज़रूरी?

जिन लोगों को क्राईम थ्रिलर से भरपूर ड्रामा और शोज देखना पसंद है उन दर्शकों को ये शो बहुत पसंद आएगा। अगर आपने अभी तक इसके सीजन 1 को नहीं देखा है तो जरूर ट्राई करें अच्छे एक्सपीरियंस के लिए। सीजन 1 और 2 की कहानी एक दूसरे से रिलेटेड नहीं है। सीजन 2 को देखने के लिए यह बहुत ज्यादा जरूरी नहीं है कि आप पहले सीजन 1 देखें लेकिन क्योंकि अच्छा कंटेंट है इसलिए आपको रिकमेंड किया जा रहा है।
जिओ हॉटस्टार पर देखें हिंदी में:
मलयालम लैंग्वेज में बना यह एक बहुत ही बेहतरीन क्राइम थ्रीलर शो है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे और अगर बात करें इनके रनिंग टाइम की तो 25-30 मिनट के आस पास की है। यह शो हॉटस्टार पर अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज मलयालम के साथ तमिल तेलुगू कन्नड़ हिंदी मराठी और बंगाली में भी अवेलेबल है।
केरला क्राइम फाइल सीजन 2 स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत एक पुलिस ऑफिसर के साथ होती है जिसकी लाइफ बहुत अच्छी गुजर रही होती है,अच्छी रेपुटेशन के साथ वह अपनी ड्यूटी को कर रहा होता है और अपनी फैमिली के साथ हैप्पी लाइफ जी रहा होता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन अचानक से वह गायब हो जाता है।
तभी दूसरे पुलिस ऑफिसर्स इस केस को सॉल्व करते हुए देखने को मिलेंगे जो इस बात का पता लगाने में लग जाते हैं कि आखिर यह बंदा गायब कहां हुआ है जो पहले से ही एक केस को इन्वेस्टिगेट कर रहा था। कहानी पूरी तरह से इसी इन्वेस्टिगेशन ड्रामा के चारों ओर घूमती है जो आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगी।
क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है?
अगर बात करें प्रोडक्शन क्वालिटी की तो यह शो पहले सीजन के मुकाबले थोड़ा सा पीछे रह जाता है लेकिन फिर भी आपके इंटरेस्ट को इंगेज करने में पूरी तरह से कामयाब रहता है। कहानी बिल्ड अप होने में थोड़ा सा समय लगेगा लेकिन शुरुआत के दो तीन एपिसोड के बाद जिस तरह से आप कहानी से जुड़ जाएंगे सीरीज को पूरा करके ही उठेंगे। क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर का एक अलग एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो यह शो आपके लिए ही है।
निष्कर्ष:
कैरेक्टर्स को इतने अच्छे से रिप्रेजेंट किया गया है कि पुलिस ऑफिसर आखिर क्यों और कैसे और कहां गायब हुआ है यह सब सवालों के जवाब जानने के लिए आप बेकरार रहेंगे।फिल्म में कुछ माईनस पॉइंट्स है जैसे करैक्टर्स से बहुत ज़्यादा इमोशनली कनेक्शन न बन पाना, थ्रीलिंग फैक्टर की कमी रहना लेकिन फिर भी दमदार कंटेंट का मज़ा देगी ये सीरीज। जिओ हॉटस्टार पर अवेलेबल इस शो को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE







