पंजाबी लैंग्वेज में बनी एक क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज की गई है जिसमें आपको अच्छी खासी कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। जिस तरह से इस फिल्म की कहानी को रिप्रेजेंट किया गया है यह फिल्म आपको पूरा मजा देगी। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 45 मिनट के आसपास का समय देना होगा। इस फिल्म को zee5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है।
इसमे मुख्य भूमिका निभाते हुए पंजाब के बहुत ही बेहतरीन कलाकार जिसे बतौर सिंगर भी जाना जाता है, दिलजीत दोसांझ देखने को मिलेंगे। इनका साथ निभाते हुए चंकी पांडे, बोमन ईरानी डायना पेंटी, वनिता संधू, सैमी जोनास हेनी, कश्मीरी ईरानी, सुमित व्यास और रत्ना पाठक जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।फिल्म के निर्देशक है रवि छाबड़िया और कहानी लिखी है सागर बजाज, रवि छाबड़िया और अली अब्बास ज़फर ने। आईए जानते कैसी है इस फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है।

डिटेक्टिव शेरदिल स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत पंकज भट्टी नाम के एक बहुत बड़े बिजनेसमैन के साथ होती है जिसकी मौत हो जाती है। उसके बाद वही पुराना सवाल उठता है कि यह मौत आखिर कैसे हुई है क्या यह कोई मर्डर है या फिर सुसाइड। अगर यह मर्डर है तो फिर किसने किया है और क्यों इस सब का पता लगाने के लिए शेरदिल नाम का एक डिटेक्टिव सामने आता है जो अपने काम में निपुणता के लिए जाना जाता है।
आगे फिल्म में आपको इन्वेस्टिगेशन से जुड़ी कहानी देखने को मिलेगी जो आपने बहुत सारी इन्वेस्टिगेशन वाली फिल्मों में ज्यादातर देखी होगी। भट्टी के इस केस को जैसे-जैसे शेरदिल सॉल्व करता है आपको देखने को मिलेगा कि भट्टी फैमिली के बहुत सारे लोगों के साथ उनका फैमिली सर्वेंट और एक लड़का जिसका नाम पूर्व है जो उनके ऑफिस में काम करता था और वो गूंगा बहरा भी था, सब सस्पेक्ट में शामिल हो जाते हैं।
क्या डिटेक्टिव शेरदिल इस केस को सुलझा पाएगा और कौन मर्डरर निकलेगा यह सब कुछ जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी?
जैसा कि हमने आपको शुरुआत में ही बताया है फिल्म का प्रजेंटेशन बहुत ही अच्छा है जिसकी वजह से फिल्म की कहानी आपको पूरी तरह से इंगेज करने में कामयाब रहती है। लेकिन हां कहानी में कुछ भी नयापन देखने को नहीं मिलेगा जो आप बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ इस फिल्म को देखें। अगर आपने इस तरह की इन्वेस्टीगेशन वाली फिल्में पहले भी देखी है तो कहानी आपके लिए प्रिडिक्टेबल हो सकती है। बात करें अगर पेसिंग की तो बहुत ज्यादा स्लो नहीं है जिसकी वजह से आप बोर भी फील नहीं करेंगे।
निष्कर्ष:
अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में है जो क्राईम मिस्ट्री और थ्रिलर पर बेस्ड हो उसके साथ ही अच्छी खासी कॉमेडी भी देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए बनी है जिसे देखकर आपको फील गुड वाली फीलिंग आएगी। फिल्म में एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन क्वालिटी भी काफी अच्छी देखने को मिलेगी। यह फिल्म फैमिली फ्रेंडली शो में आती है क्योंकि इसमें कुछ भी अनएप्रोप्रिएट सीन नहीं डाला गया है।फिल्मीड्रिप की तरफ सै इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Kuberaa: धनुष, नागार्जुन और रश्मिका की धमाकेदार परफॉर्मेंस जाने कैसी है फिल्म







