प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 जून 2025 को एक साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा रिलीज किया गया है। इस सीरीज की कहानी इसी नाम की एक नॉवेल पर आधारित है। सीरीज की पूरी कहानी जाने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखना होंगे जिनका रनिंग टाइम 1 घंटे के आसपास का है। इंग्लिश लैंग्वेज में बना ये ड्रामा जिसमें आपको रोमांस मिस्ट्री और थ्रिलर सब कुछ देखने को मिलेगा अच्छी हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया गया है।
आईएमडीबी पर 7.8 स्टार की रेटिंग वाले इस शो में Emily Alyn Lind के साथ Caitlin FitzGerald और Mamie Gummer, Candice King जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे उनके साथ ही राहुल कोहली शुभम महेश्वरी आदि के नाम भी जुड़े हुए हैं। आईए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी, क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है?
वी वर लायर्स स्टोरी

शो की कहानी एक आइलैंड से शुरू होती है जहाँ पर कुछ अमीरज़ादे घूमने के लिए गए होते हैं।इन अमीरज़ादो में चार दोस्त होते हैं जो एक साथ एन्जॉयमेंट के लिए निकले हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता हैं जब शो की मेन लीड एक्ट्रेस, जिसका नाम कैडन सिंकलियर है 16 साल की इस लड़की के साथ कुछ अनहोनी हो जाती है जिसकी वजह से वो ट्रॉमा का शिकार हो जाती है।
जो कुछ भी होता है उसे उस समय पूरी तरह से निपटा दिया जाता है लेकिन इस हादसे का असर पूरी तरह से कैडेन के ऊपर रह जाता हैं जब जब वो इस प्राइवेट बीच पर आती है उसे अपने साथ हुई अनहोनी हमेशा याद आजाती है।कैडेन के साथ ऐसा क्या हुआ है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
क्या यह शो फैमिली फ्रेंडली है?

अगर आप फैमिली के साथ इस शो को देखना चाहते है तो आपको बता दें कि यह शो बिल्कुल भी फैमिली फ्रेंडली नहीं है इसमें बहुत सारे एडल्ट सीन्स दिखाए गए है। उसके साथ ही कुछ वायलेंस वाले सीन्स भी देखने को मिलेंगे।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक इंट्रस्टिंग कहानी होने के बावजूद जिसमें खूब सारी मिस्ट्री और सस्पेंस को डाला गया है ये शो आपको थोड़ा सा बोर फील होगा क्यूंकि शो की पेसिंग बहुत ज़्यादा स्लो है। लेकिन उसके साथ ही जिस तरह का एग्जीक्यूशन स्टोरी को प्रेजेंट करने के लिए इस्तेमाल किया गया है यह सीरीज आपका इंटरेस्ट होल्ड करने में भी कामयाब रहती है। मिस्ट्री और रोमांस दोनों एलिमेंट्स से भरपूर ये सीरीज आपको पूरा मज़ा देगी।
निष्कर्ष
अगर आपको साइकोलॉजिकल ड्रामा से भरपूर कहानी देखने में इंटरेस्ट है जिसमें कुछ एडल्ट कंटेंट भी ऐड किया गया हो तो यह शो आपके लिए है जिसे प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ एंजॉय कर सकते हैं। आईएमडीबी पर 7.8 स्टार की रेटिंग वाली इस सीरीज को फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE