कोरियन ड्रामा के शौकीन लोगों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन शो आने वाला है जो अभी अपने प्री प्रोडक्शन स्टेज में चल रहा है।शो की मेन कास्ट के साथ-साथ सपोर्टिंग कास्ट भी पूरी तरह से डिसाइड हो चुकी है।Park Shin Hye और Go Kyung के साथ कोरिया के दो और बेस्ट कलाकारों के नाम इस आने वाले ड्रामा के साथ जुड़ चुके हैं जिसमें ITZY की Yuna और Ha Yun Kyung का नाम शामिल है।

इस अपकमिंग शो को ओरिजनली टीवीएन के नेटवर्क के द्वारा बनाया जाएगा जिसकी कहानी एक पर्यवेक्षक के बारे में है जो 1990 के दशक के अंत में आईएफ संकट के दौरान एक प्रतिभूति फर्म में संदिग्ध रूप से होने वाली गतिविधि की जांच करने के लिए एक सीक्रेट मिशन पर जाता है।Park shin hye की मुख्य भूमिका वाले इस शो में ITZY की Yuna का अभिनय देखने को मिल सकता है। इस बात की कंफर्मेशन खुद इंस्टिज़ के द्वारा की गयी है। न सिर्फ Yuna बल्कि,अगर 17 जून के के-मीडिया आउटलेट को देखा जाये तो आने वाली इस सीरीज में Ha Yun Kyung भी अपनी भागीदारी के साथ नज़र आ सकते है।
Yuna मिसअंडरकवर बॉस से करेंगी एक्टिंग में डेब्यू:
चौथी पीढ़ी की के-पॉप स्टार Yuna मिसअंडर कवर बॉस के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।ITZY की इस सदस्य के बारे में रयूमर फैला हुआ है कि ये आने वाले शो मिस अंडरकवर बॉस में मुख्य कलाकार Park Shin Hye की छोटी बहन का रोल निभाएंगे लेकिन अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
कॉमेडी और क्राइम से भरपूर कहानी वाले इस शो को डायरेक्शन दिया है Park Seon Ho ने और कहानी लिखी है Moon Hyun Kyung ने। अभी तक जो इनफार्मेशन मिली है उसके अकॉर्डिंग ड्रामा की पूरी कहानी जाने के लिए आपके पूरे 16 एपिसोड देखना होंगे और अगर बात करें इसकी रिलीज डेट की तो 2026 के शुरुआती महीना में यह सीरीज रिलीज कर दी जाएगी।
READ MORE







