Kajal Agarwal birthday 2025: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक बजता है डंका जाने काजल अग्रवाल के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Published: Wed Jun, 2025 12:41 PM IST
Kajal Agarwal birthday 2025

Follow Us On

भारतीय अभिनेत्री काजल अग्रवाल अपने प्रतिभाशाली अभिनय बहुमुखी प्रतिभा और फिटनेस के लिए साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जानी जाती है। वह तमिल तेलुगु और हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी है। अभिनेत्री अपना 40वा जन्मदिन मनाने जा रही जानते है उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।

फिल्मी बैक ग्राउंड से अलग:

काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 में मुंबई में हुआ था।उनके पिता विनय अग्रवाल एक बिजनेसमैन है और मां सुमन अग्रवाल एक कनफेक्शनर है।जब काजल ने मॉडलिंग और एक्टिंग करने का मन बनाया तब उनके परिवार में कोई भी फिल्मी बैक ग्राउंड से नहीं था।फिर भी उनकी मेहनत और लगन उन्हें यहां लेकर आई हालांकि काजल के फिल्मों में आने के बाद उनकी छोटी बहन निशा अग्रवाल ने भी फिल्मों की तरफ रुख किया।

एक फिल्म से बनी स्टार:

काजल अग्रवाल ने साल 2007 में तेलुगु फिल्म ‘लक्ष्मी कल्याणम’से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया हालांकि यह पिक्चर दर्शकों के दिलों को छूने में कुछ हदतक असमर्थ रही इसके बाद वह फिल्म ‘चंदा मामा’ में नजर आई जिसे दर्शकों ने पसंद किया और यह फिल्म हिट रही।काजल अग्रवाल का अभी फिल्मी करियर शुरू ही हुआ था कि उन्होंने राम चरण तेजा के साथ साल 2009 ‘मगाधीरा’ मे काम किया और इस फिल्म ने इन्हें स्टार बना दिया।इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और तेलुगु सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपना नाम दर्ज कराया।इसके बाद वह डार्लिंग, बादशाह,नायक और थुपक्कीं जैसी फिल्मों में नजर आई।

अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में एंट्री:

Untitled

काजल ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में साल 2004 में फिल्म क्यों हो गया न में एक छोटा सा रोल किया था।जिससे उन्हें बॉलीवुड में कुछ खास पहचान नहीं मिलीं थी,पर मगाधीरा की सक्सेस के बाद काजल को अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में में डेब्यू करने का मौका मिला वह 2011 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम’ में अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई।यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और उन्हें बॉलीवुड में भी एक नई पहचान मिली।

दोस्त से हुआ प्यार:

काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू एक बिजनेसमैन है उनकी मुलाकात गौतम से साल 2010 के आस पास हुई थी।धीरे धीरे दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और कब यह प्यार में बदल गई किसी को नहीं पता।काजल और गौतम की सगाई की खबरे मीडिया में आई थी उसके कुछ महीने बाद 30 अक्टूबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।2022 में उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया जिसका नाम नील किचलु रखा गया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

मोहसिन खान की शादी की अफवाहों का सच।

Authors

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts