भारत के हरियाणा राज्य में रहने वाली काफी मशहूर मॉडल शीतल चौधरी की हत्या की खबर सामने आई है,जिसमें मॉडल शीतल चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। जैसे ही शीतल के मर्डर की खबर बाहर आई,इसे सुनकर शीतल के फैंस के बीच काफी गंभीर माहौल बन गया है और हर कोई बस यही जानना चाहता है कि शीतल की मौत की वजह क्या है। हरियाणा की मॉडल शीतल चौधरी कई दिनों से लापता थी, पर अब जाकर कई दिनों बाद सोनीपत की नहर में शीतल की बॉडी बरामद की गई है।
शीतल चौधरी कौन है

हरियाणा राज्य में काफी मशहूर मॉडल शीतल चौधरी, जिनकी वर्तमान समय में गला रेतकर हत्या कर दी गई है, की उम्र मात्र 23 साल थी। वह मॉडलिंग इंडस्ट्री में काफी आगे जाना चाहती थीं और दिन पर दिन शीतल का नाम बढ़ता ही जा रहा था। या यूं कहें कि वह अपने सपनों को पूरा करने की ओर बढ़ रही थीं।
हालांकि इसी बीच यह अनहोनी घटना घट गई जिसे भुला पाना शीतल के परिवार और उनके फैंस के लिए काफी मुश्किल है। किसी ने सोचा नहीं होगा कि इतनी हंसमुख मॉडल के साथ आगे चलकर कुछ ऐसा भी हो सकता है। शीतल चौधरी को सिम्मी चौधरी के नाम से भी उनके फैंस जानते थे,जो मॉडलिंग करने के साथ-साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में भी काम करती थीं।
शीतल चौधरी का मर्डर कैसे हुआ

सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में रहने वाली मॉडल शीतल चौधरी अपनी नई एल्बम की शूटिंग के लिए पिछले दो तीन दिनों से बाहर थीं। हालांकि, जब समय ज्यादा हो गया और शीतल घर नहीं लौटीं,तब उनके परिवारजनों ने शीतल से संपर्क करने की कोशिश की। फिर भी किसी भी तरह का सुराग न मिल पाने के कारण शीतल चौधरी की बहन नेहा ने तुरंत आनन फानन में एफआईआर दर्ज कराई।
इसके बाद बीते सोमवार को सोनीपत के खरखोदा में स्थित एक नहर के भीतर शीतल चौधरी की डेड बॉडी काफी खराब हालत में मिली है। जिसके बाद इस बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, शीतल की बहन नेहा ने एक अहम सुराग दिया है,
जिसमें उनका मानना है कि शीतल चौधरी की अपने बॉयफ्रेंड से काफी दिनों से अनबन चल रही थी और झगड़ा भी हुआ था। इसी के चलते शीतल चौधरी के मर्डर का शक उनके बॉयफ्रेंड पर भी हो रहा है। हालांकि फिलहाल यह सब मात्र एक अनुमान है, क्योंकि इन सभी दावों की अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।
सोशल मीडिया पर थीं फेमस
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल शीतल चौधरी, जो हरियाणा में रहती थीं मात्र 23 साल की उम्र में दुनिया से विदा हो गई हैं। शीतल चौधरी इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर थीं, जहां उनके वर्तमान समय में 13 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स थे। वह अपनी रोजमर्रा की खूबसूरत तस्वीरें शेयर किया करती थीं,जिन्हें देखकर फैंस उन तस्वीरों पर खूब लाइक्स और कमेंट्स करते थे।
READ MORE







