टॉप 5 बॉलीवुड फिल्में जो दिलाएंगी कॉलेज लाइफ की यादें”

Published: Mon Jun, 2025 7:02 PM IST
Top 5 Bollywood College Life Movies

Follow Us On

इंसानी जीवन की हर एक पीढ़ी का इतिहास रहा है कि उनकी हर एक नस्ल स्कूल से कॉलेज तक का सफर तय करती है, जहाँ वह छोटा बच्चा जो स्कूल से अपनी पढ़ाई के सफर की शुरुआत करता है और अल्प आयु में आते-आते वह कॉलेज तक अपनी पढ़ाई को पूरा कर लेता है। हालांकि, इस बीच कुछ ऐसी यादें पीछे रह जाती हैं, जिन्हें दोबारा से नहीं जिया जा सकता, फिर चाहे वह हमारे स्कूल के दोस्त हों या फिर वह पहले टीचर जिन्होंने हमें प्यार से गोद में उठाया था। पर कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें देखकर फिर से अपनी कॉलेज लाइफ में दोबारा वापस जा सकते हैं और उसे इंजॉय कर सकते हैं। आइए, जानते हैं ऐसी 5 बढ़िया बॉलीवुड फिल्में, जिनकी स्टोरी कॉलेज लाइफ पर गढ़ी गई है।

3 इडियट्स:

साल 2009 में आई अभिनेता आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स, जिसने दुनिया को एक ऐसा गहरा संदेश दिया था, जिसे देखकर दर्शक खुद अपनी आँखें गीली होने से नहीं रोक पाए थे। निर्देशक राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 3 इडियट्स ने भारत में तकरीबन 202 करोड़ रुपये कमाए थे,वहीं इसके दुनिया भर की कमाई की बात करें तो यह 460 करोड़ थी।

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से रैंचो पर आधारित है, जिसका किरदार खुद आमिर खान ने निभाया है। साथ ही, 3 इडियट्स में आर.माधवन,शरमन जोशी,करीना कपूर और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की जिंदगी पर आधारित थी,जो एक ही कॉलेज में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए आते हैं और इस कॉलेज में दाखिला लेने के बाद तीनों स्टूडेंट्स की जिंदगी कैसे बदल जाती है, यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म 3 इडियट्स।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर:

साल 2012 में रिलीज हुई मूवी स्टूडेंट ऑफ द ईयर, जो करण जौहर के डायरेक्शन में बनाई गई थी। फिल्म के मुख्य किरदारों में वरुण धवन,सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट जैसे कलाकार दिखाई दिए। हालांकि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए यह फिल्म इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण थी क्योंकि इन दोनों की ही करियर की यह पहली फिल्म थी यानी इन दोनों ने इसी फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। फिल्म ने तकरीबन 70 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर मूवी की कहानी की बात करें तो यह दो कॉलेज स्टूडेंट्स पर आधारित है,जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभिमन्यु सिंह का किरदार निभाया था,तो वहीं वरुण धवन ने रोहन नंदा का किरदार निभाया है। मूवी की कहानी दो खेमों में बँटी हुई है, जहाँ एक तरफ अभिमन्यु सिंह है,जो मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, तो वहीं दूसरी ओर रोहन नंदा है,जो एक अमीर फैमिली से हैं। अब कैसे यह दोनों एक ही कॉलेज में रहकर बेस्ट फ्रेंड बन जाते हैं,इसी स्टोरी को जानने के लिए आपको देखनी होगी मूवी।

कुछ कुछ होता है:

90 के दशक में साल 1998 में रिलीज हुई सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है,जिसके मुख्य किरदारों में काजोल और रवीना टंडन जैसे किरदार नजर आए थे। साथ ही फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर ने किया था और निर्देशन के साथ साथ उनका फिल्म में कैमियो रोल भी दिखाया गया था। कुछ कुछ होता है मूवी की स्टोरी की बात करें तो यह तीन स्टूडेंट्स की जिंदगी पर आधारित है,जो कॉलेज में एक साथ मिलते हैं और इन तीनों की दोस्ती कब ट्रायंगल लव स्टोरी बन जाती है,यह जानने के लिए आपको देखनी होगी यह मूवी।शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है की टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म ने तकरीबन 107 करोड़ रुपये कमाए थे। साथ ही, फिल्म के बजट की बात करें तो यह मात्र 10 करोड़ रुपये था,जिस कारण यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की काफी बड़ी सुपरहिट फिल्म मानी जाती है।

2 स्टेट्स:

साल 2014 में रिलीज हुई अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 2 स्टेट्स ने रिलीज के बाद तकरीबन 102 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक वर्मन द्वारा किया गया था। इसकी कहानी IIM कॉलेज के इर्द गिर्द बनी गई है,जिसमें अर्जुन कपूर ने मुख्य किरदार निभाया है। अर्जुन को आलिया भट्ट से प्यार हो जाता है,हालांकि यह दोनों अलग अलग कास्ट के होते हैं। इन दोनों की कास्ट के कारण शादी में काफी अड़चनें आती हैं। क्या इन दोनों की शादी अंत तक हो पाती है या नहीं,यह जानने के लिए आपको देखनी होगी यह खूबसूरत सी फिल्म।

मैं हूँ ना:

साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म मैं हूँ ना, जो कॉलेज के इर्द गिर्द होने के साथ साथ क्रिमिनल एक्टिविटीज को भी कहानी में बखूबी दिखाती है। शाहरुख खान की मूवी मैं हूँ ना की कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग है कि इसे देखकर आप इंजॉय किए बिना नहीं रह पाएंगे। फिल्म की कहानी एक ऐसे ऑफिसर की जिंदगी पर आधारित है,जिसका छोटा सौतेला भाई कॉलेज में है और उसी कॉलेज में एक टेररिस्ट ग्रुप भी सक्रटव है, जिसे पकड़ने के लिए शाहरुख खान, जिन्होंने मैं हूँ ना मूवी में मेजर का किरदार निभाया है,इस कॉलेज में स्टूडेंट बनकर जाते हैं ताकि वह इस आतंकवादी ग्रुप को खत्म कर सकें। मैं हूँ ना की टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के बाद तकरीबन 70 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Boy Freind On Demand Upcoming K Drama: Ji Soo के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, न्यू टोपिया के बाद अब 2026 में आएंगी नजर

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read