अजय देवगन और रोहित शेट्टी गोलमाल फन अनलिमिटेड,संडे,जमीन,आल द बेस्ट,सिंघम,बोल बच्चन,सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं यही वजह है कि इन्हें बॉलीवुड की हिट जोड़ी के नाम से जाना जाता है। पिंकविला की खबर के मुताबिक, रोहित शेट्टी अपनी सुपरहिट गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं।
गोलमाल 5 अपडेट
1 नवंबर 2024 को रोहित शेट्टी बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन लेकर आए थे। रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी एक हिट मशीन की तरह बॉलीवुड में काम करती है। खबरों की माने तो अब यह अपनी सफल फ्रेंचाइजी गोलमाल का अगला भाग लेकर आने वाले हैं,अभी तक गोलमाल के टोटल 4 भाग आए हैं गोलमाल: फन अनलिमिटेड,गोलमाल रिटर्न्स ,गोलमाल 3.गोलमाल अगेन अब इसके पांचवें भाग की तैयारी शुरू कर दी गई है। पिंक विला ने अपने एक आर्टिकल के माध्यम से बताया की गोलमाल की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया गया है और इस नई स्क्रिप्ट को सितंबर 2025 में कंप्लीट भी कर लिया जाएगा जिसमें।
यहां पुराने कास्ट जैसे कि अजय देवगन,अरशद वारसी,कुणाल खेमू ,श्रेयस तलपड़े,तुषार कपूर,जॉनी लीवर एक बार फिर से दिखाई देंगे रोहित शेट्टी अभी जॉन अब्राहम के साथ एक बायोपिक पर काम कर रहे हैं। इस बायोपिक का काम 2025 में ही समाप्त कर दिया जायेगा और 2026 में इसे रिलीज़ किया जाना है इसके बाद ही रोहित शेट्टी गोलमाल 5 पर अजय देवगन के साथ काम शुरू करेंगे।
गोलमाल से पहले अजय देवगन करेंगे इन फिल्मों पर काम
रिपोर्ट के मुताबिक गोलमाल 5 से पहले अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म टोटल धमाल 4,दृश्यम 3 और रेंजर की शूटिंग को पूरा करेंगे। जल्द ही अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमा घरों में रिलीज कर दी जिसका प्रमोशन जल्द ही शुरू होने वाला है। सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, संजय दत्त, रवि किशन, विजय राज, और चंकी पांडे जैसे सितारे इस फिल्म में नजर आएंगे।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Cheers to Life Review: एक पेंडेंट, क्या ग्रैंड पेरेंट्स की तलाश को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा?











