नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चियर्स टू लाइफ नाम की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 11 जून 2025 को रिलीज की गई है। पुर्तगाली भाषा में बनी हुई फिल्म नेटफ्लिक्स पर आपको हिंदी में तो देखने को नहीं मिलेगी लेकिन इंग्लिश लैंग्वेज और सबटाइटल में अवेलेबल है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। फिल्म का नाम सुनकर आपको लगेगा की कहानी बहुत ज्यादा डीप और इमोशनल होने वाली है लेकिन कहानी एकदम किलिंग है जिसे देखकर आपको मजा आएगा। आईए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में। क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है।
चीयर्स टू लाइफ स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत जेसिका नाम की एक लड़की से होती है जो एक एंटीक स्टोर पर काम करती है ये एक अनाथ लड़की होती है जिसके माँ बाप कोई भी इस दुनिया में नहीं है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसे एक दिन एक लॉकेट मिलता है जिस्म का से लॉकेट उसके साथ भी होता है। अब उसे इस बात पर विश्वास हो जाता है कि जरूर उसके ग्रैंड पेरेंट्स में से कोई टू है जो इस दुनिया में अब भी है। आगे कहानी में आपको जेसिका इस सब का पता लगाते हुए देखने को मिलेगी के आखिर वह कौन है जिसका यह लॉकेट है और किस तरह जेसिका उससे रिलेटेड है।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से बेन और जेसिका के चारों ओर घूमती हुई देखने को मिलेगी लेकिन एक कपल की तरह इन दोनों की एज में बहुत ज्यादा गैप दिखाया गया है। यही वजह है कि दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी बहुत ज्यादा वर्क नहीं कर पाती है। विजुअली यह फिल्म बहुत ज्यादा फ्रीजिंग है।बात करें कैमरा वर्क की टू सॉफ्ट और वार्म टच के साथ देखने को मिलेगा। म्यूजिक भी बहुत ज्यादा स्ट्रांग नहीं है।
पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
कहानी बहुत ज्यादा सुविधाजनक महसूस होती है जिसकी वजह से आपका इंटरेस्ट बिल्कुल भी इस फिल्म के लिए होल्ड नहीं रह पाता है। एक दम सरप्राइज लेस कहानी है जिसमें आपको कोई भी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को नहीं मिलते है। इमोशंस और एक्साइटमेंट बिल्कुल भी बढ़ नहीं पता है क्योंकि कहानी स्मूथली आगे बढ़ती चली जाती है। अगर आप इस फिल्म को फैमिली के साथ देखना चाह रहे हैं तो बिल्कुल भी ना देखें क्योंकि एक-दो किसिंग सीन्स भी देखने को मिलेंगे।
निष्कर्ष:
इमोशनल कहानी के साथ लव और रोमांस के तड़के के साथ ये फिल्म आप एक बार ट्राई कर सकते है लेकिन बहुत ज़्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं।अगर आप बहुत ज्यादा दिमाग ना लगा कर सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Special Ops Season 2 Trailer Review:स्पेशल ऑप्स सीजन 2 UPI, AI और हैकिंग की कहानी, ट्रेलर हुआ रिलीज़







